To view this video please enable JavaScript, and consider upgrading to a web browser that supports HTML5 video
Izhar Khan:
उत्तर प्रदेश:: बरेली मुफ़्ती आज़म ए हिन्द हज़रत मौलाना अख्तर रजा खां उर्फ अजहरी मियां को आज बरेली में सुपुर्दे ख़ाक किया गया. इस से पहले हुए उनकी नमाज ए जनाजा में करीबन करोड़ों लोगों ने हिस्सा लिया. उनके आखिरी दीदार के लिए भारी संख्या में उनके चाहने वालों ने शिकरत की.
अजहरी मियां के जनाजे में देश भर से उनके चाहने वाले बरेली पहुंचे. इतना ही नहीं दुनिया के 127 अन्य देशों से भी उनके मुरीदों ने उनके जनाजें में शिरकत की. अजहरी मियां की नमाज ए जनाजा बेरली के इस्लामिया कॉलेज के मैदान में अदा कराई गई, वह काफी समय से बीमार थे और चल फिर भी नहीं पा रहे थे.
अजहरी मियां देश के सुन्नी बरेलवी मुसलमानों के सबसे बड़े मजहबी रहनुमाओं में शामिल शख्सियतों में से एक थे. आपको बता दें कि अजहर मियां का इंतकाल शुक्रवार की शाम करीब 7 बजे हो गया था. ताजुशरिया मुफ़्ती अख्तर रज़ा खान क़ादरी अज़हरी पिछले काफी वक्त से बीमारी से जूझ रहे थे.
अजहरी मियां के इंतकाल की खबर के बाद से ही आलम ए इस्लाम में शोक की लहर है. बता दें कि उनकी देखभाल उनके बेटे मौलाना असजद रज़ा खान व उनके दामाद सलमान हसन खान द्वारा की जा रही थी कुछ दिन पहले ही उन्हें अस्पताल में भी भर्ती कराया गया था.
अजहरी मियां के इंतकाल के बाद कई बड़ी हस्तियों ने शोक प्रकट किया है. तुर्की के राष्ट्रपति रजब तैय्यब एर्दोगान ने कहा कि ताजुशरिया अजहरी मियां का यूं चले जाना सबके लिए गहरा सदमा है. वहीँ उनके इंतकाल पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी दुःख जताया है.
नीतीश ने कहा कि अजहरी मियां के निधन से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर शैक्षणिक और सामाजिक जगत को भारी और अपूरणीय क्षति हुई है. हमने अमन–चैन के पैरोकार के रूप में एक बड़ी शख्सियत को अपने बीच से खो दिया है. कुमार ने कहा कि वह अल्पसंख्यकों के उत्थान के लिए सतत प्रयत्नशील रहे है.
Reporter - Khabre Aaj Bhi
0 followers
0 Subscribers