मजहबी रहनुमा अजहरी मियां के विसाल पर अमेरिका के अलावा अखिलेश यादव और तमाम दिग्गजों ने भी भेजा दुःख भरा पैगाम

By: Khabre Aaj Bhi
Jul 22, 2018
3184

उत्तर प्रदेश :बरेली के मुफ़्ती ए आज़म ए हिन्द हज़रत मौलाना अख्तर रजा खां उर्फ अजहरी मियां को आज बरेली में सुपुर्दे ख़ाक किया गया. इस मौके पर बड़ी संख्या में जन सैलाब देखने को मिला. वहीँ अजहरी मियां के विसाल पर दुनिया भर के कई दिग्गज नेताओं ने दुःख जताया है. अजहरी मियां का इंतकाल शुक्रवार की शाम को हुआ था.


शनिवार को समजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने पूर्व मंत्री और सपा के नेता रियाज अहमद को बरेली पहुंचाया. जहां रियाज ने अजहरी मिया के दामाद ए शहजादा ताजुश्शारिया सलमान हसन कादरी और आला हजरत ट्रस्ट के मोहतिशिम रज़ा खान से मुलाकात करके उनकी और यादव की कॉल पर बात कराई.

अखिलेश ने सलमान हसन कादरी से कहा कि अजहरी मियां का निधन एक ऐसी क्षति है जिसकी भरपाई हो पाना नामुमकिन है. वहीँ तुर्की के राष्ट्रपति रजब तैय्यब एर्दोगान ने कहा कि ताजुशरिया का यूं चले जाना सबके लिए एक बड़ा और गहरा सदमा है. इसके आलावा बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार ने भी सांत्वना दी है.

नीतीश ने कहा कि उनके निधन से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर शैक्षणिक और सामाजिक जगत को अपूरणीय क्षति हुई है. इसके आलावा उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने भी सलमान हसन कादरी से बात कर सांत्वना दी. वहीँ केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार, पूर्व मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीक ने भी दुःख जताया है.शामिल रह चुके है.


उन्हें साल २०११ में अमेरिका की जार्ज टाउन विश्वविद्यालय के एक सर्वे में दुनिया के पोपुलर लोगों में 28 वां स्थान दिया था. बता दें अजहरी मियां का जन्म 2 फरवरी 1943 हो हुआ था. उन्हें आज बरेली में सुपुर्दे ख़ाक किया गया जहां उनके मुरीदों ने बड़ी तादात में शिकरत की. उनके नमाज़ ए जनाजा में करीब करोड़ों लोगों ने हिस्सा लिया.


वहीँ कांग्रेस के यूपी अध्यक्ष राजब्बर शिवपाल सिंह यादव ने भी खिराजे अकीदत पेश की है. आपको बता दें कि अजहरी मियां देश के सबसे बड़े मौलानाओं में से एक थे. उनका सम्मान पूरी दुनिया में किया जाता है दुनिया भर में उनके मुरीद मौजूद है. वह दुनिया भर के सबसे प्रभावशाली लोगों की सूची में भी शा


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?