एक हाउस वाइफ के लिये लॉकडाउन कोई नया नही,पुरुष अपने घर में रहकर बटाएँ हाथ,ज़िन्दगी बनेगी ख़ुशनुमा : मंजू सिहं कौशल

By: Khabre Aaj Bhi
Apr 12, 2020
847

टीवी जर्नलिस्ट योगेन्द्र सिहं कौशल

 बरेली ब्यूरो योगेन्द्र सिंह

बरेली :खबरें आज भी की मदद से एक हॉउस वाइफ मंजू सिहं कौशल ने सभी देशवाशियों के लिय यह कहते हुए अपील की है कि लॉकडाउन किसी औरत के लिये नया नही है, एक औरत पर परिवार की अनेकों जिम्मेदारियां होते हुए भी कभी अपनी जिम्मेदारी को नही भूलती। यह लॉकडाउन आज है कल समाप्त हो जाएगा,फिर से घर में कैद पुरुष आजाद हो जाएगा,परंतु इस  मुश्किल समय में कुछ पुरुषों को घर पर समय काटना काफी मुश्किल हो रहा है,उन लोगों को एक अपील के जरिये मंजू सिहं ने बताया कि घर मे रहकर वो पुरुष घर की औरतों का हाथ बटाएँ, जिससे समय तथा परिवार में खुशहाली का माहौल बनेगा और लॉकडाउन का समय पता नही लगेगा।

मंजू सिहं ने यह भी बताया कि पुरुष अपने काम-काज में इतने व्यस्त थे कि परिवार को उचित समय नही दे पाते थे, इस लॉकडाउन की अवधि में यह उपयुक्त समय है कि परिवार में मौजूद माँ,बाप,बहन,पुत्री,भाई, चाचा,पत्नी को भरपूर समय देकर घर तथा पूरे देश को सुरक्षित करने में अपना महत्वर्पूण सहयोग करें।




Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?