SHO सुजानगंज अजय सिंह आरोपियों के खिलाफ नहीं कर रहे कार्रवाई

By: Khabre Aaj Bhi
Aug 17, 2020
495

कोर्ट जाइए वहीं से होगी कार्रवाई पीड़ित पंकज तिवारी लगा रहे आरोप


जौनपुर : मछली शहर  तहसील थाना सुजानगंज ग्राम पंचायत भूईधरा गांव निवासी पंकज तिवारी हमारे पड़ोसी दिनेश तिवारी व उनके परिवार के लोग जल खाते की जमीन घुर गड्ढे को पाटने को लेकर हुआ था विवाद को लेकर मामला पहुंचा था सुजानगंज थाने HSO सुजानगंज ने दो पक्षी कार्रवाई करते हुए १५१ में दोनों पक्षों का चालान कर दिया था उसी से आक्रोशित होकर दिनेश तिवारी वह उनके परिवार के लोगों ने मेरे परिवार के लोगों को घर में घुसकर मेरी कह रहे ओर से विकलांग माता को घसीटते हुए बाहर निकाल कर लाठी और डंडों से कर दी पिटाई और घर में घुसकर तोड़फोड़ किया और पैसे और जेवरात ले गए ।


जिसकी लिखित शिकायत हमने थाना सुजानगंज एचएसओ अजय सिंह को दिया उन्होंने एनसीआर दर्ज कर जांच आगे की कार्रवाई के लिए आश्वासन दिया था यह मामला अगले १९ जुलाई का है लेकिन आरोपियों के खिलाफ आज तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो सकी आरोपी पक्ष संख्या में अधिक होने के नाते आए दिन हम लोगों को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं और कहते हैं कि थाना पुलिस हमारा कुछ बिगाड़ नहीं पाएगा। 

इस संबंध में एसपी कमिश्नर वह जिला अधिकारी जौनपुर को लिखित शिकायत किया व्हाट्सएप पर भी उन्हें सूचित किया गया और डाक द्वारा भी हमने सूचना दी लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हो पा रही है जिससे हमारे लिए दिन-ब-दिन खतरा बढ़ता जा रहा है हम मीडिया कर्मी से यह गुहार लगाते हैं कि हमारी समस्या को आप अपने चैनल द्वारा दिखाएं जिससे प्रशासन इस मामले को संज्ञान में लेते हुए आरोपी के खिलाफ कार्रवाई हो और हमारे परिवार की सुरक्षा हो सके


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?