दबंग कोटेदार के सामने पूरा गांव है बेबस 3 महीने से नहीं मिला ग्रामीणों को अनाज

By: Khabre Aaj Bhi
Oct 02, 2019
3346


by:  अफसर अली

उत्तर प्रदेश जौनपुर मछली शहर तहसील के अंतर्गत बोड़ेपुर गांव का है यह मामला कोटेदार बिंदु देवी पत्नी उदय राज सरोज जो बहुत ही दबंग है कोटेदार बिंदु देवी व उनके पति द्वारा दबंगई के खिलाफ सैकड़ों की तादाद में ग्रामीणों ने उप जिलाधिकारी मछली शहर से मिलकर उक्त कोटेदार के खिलाफ समाधान दिवस पर प्रार्थना पत्र देकर जांच कर कड़ी कार्रवाई करने मांग की दबंगई के बल पर 3 माह से खाद्यान्न का वितरण नहीं किया कोटेदार बिंदु देवी व उसके पति के खिलाफ पूरे गांव में आक्रोश है


खबरें आज भी टीम जब ग्रामीणों से बातचीत तो पीड़ित गांव वालों ने बताया की मशीन पर अंगूठा लगवा लेता है और कहता है कि राशन बाद में मिल जाएगा जब गांव वाले बार-बार जाकर कहते हैं राशन कब मिलेगा तो बोलता है अगले महीने आपको राशन मिल जाएगा दूसरे महीने में भी अंगूठा लगवा कर कहता है राशन खत्म हो गया है आने के बाद सभी को राशन दूंगा ज्यादा जोर डालने पर धमकी देता है गांव वालों का है आरोप ?

वर्तमान प्रधान मुंशी लाल पटेल भी है दबंग कोटेदार के सामने है बेबस गांव के प्रधान ने बताया कोटेदार के खिलाफ कई बार आला अधिकारियों से शिकायत करने के बाद भी उसके खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं हो पा रही उसी के बाबत में आज हम लोग उप जिला अधिकारी मछली शहर से मिलकर प्रार्थना पत्र देकर उस कोटेदार के खिलाफ उचित कार्रवाई करने की मांग की ।  खबरें आज भी मीडिया टीम ने जब सप्लाई स्पेक्टर मछली शहर राजेंद्र प्रसाद यादव बातचीत की उन्होंने आश्वासन दिया कल दिनांक 2 अक्टूबर 10:00 बजे गांव पहुंचकर जांच कर दोषियों के खिलाफ जांच कर कड़ी कार्रवाई करने का आश्वासन दिया


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?