थाना पवारा अध्यक्ष हरि प्रकाश यादव के ड्राइवर चंद्रजीत यादव ने मारा 65 बुजुर्ग को जोरदार थप्पड़ पीड़ित ने लगाया आरोप

By: Khabre Aaj Bhi
Aug 13, 2019
3062


 शहर रिपोर्टर :अफसर अली                जौनपुर मछली शहर तहसील के पवारा थाने का है पन्ना लाल यादव 65 वर्ष पुत्र सीताराम यादव कुंवरपुर गांव पोस्ट कुंवरपुर का मूल निवासी है गांव वालों का रास्ता रोके जाने को लेकर पन्नालाल ने कंसा देवी पत्नी सभाजीत यादव के खिलाफ थाने में एक सिकायत दिया  उस पर कार्यवाही ना होने पर उन्होंने दोबारा से थाना दिवस पर एक सिकायत दिया इस पर भी कोई कार्रवाई ना होने पर उन्होंने तहसील दिवस में सिकायत देकर गुहार लगाई उसके बाद थाना प्रभारी पवारा हरिप्रकाश यादव ने पन्ना लाल यादव पुत्र सीताराम यादव को थाने बुलाया पन्नालाल अपने कुछ सहयोगियों के साथ थाने पहुंचे तो थाना प्रभारी से बात जीत कर ही रहे थे । तभी S O का ड्राइवर चंद्रजीत यादव पीछे से आकर उनके कान पर एक जोरदार थप्पड़ मार दिया जिससे उनके कान मैं गंभीर चोटे आई उसके बाद पन्नालाल को थाने में बैठा दिया।

उसके बाद इसकी खबर उनके घर वालों की लगी तो घर की चार पांच महिलाएं थाने पहुंचे तब जाकर पन्नालाल को छोड़ा गया क्या है पूरा मामला कुंवरपुर नहर से लेकर गांव के आखिरी छोर जनार्दन यादव के घर तक लगभग 50  साल पुराना खड़ंजा वाला रास्ता है उसी रास्ते से पूरे गांव का आना जाना है उसी रास्ते में कंसा देवी का घर है उन्होंने उस रास्ते को 3 फुट ऊंची मिट्टी डालकर बंद कर दिया और पन्ना लाल के घर के बगल से एक रास्ता नया बना था नए रास्ते पर पन्नालाल का मकान गिर जाने से वह रास्ता भी जाम पड़ गया उस से पूरे गांव वालों का आने जाने की समस्या खड़ी हो गई है पन्नालाल का कहना है कांसा देवी पुराना रास्ता मिट्टी हटाकर बहाल करें तब हमारा जो मकान गिरा है हम उसकी मिट्टी हटाएंगे।

खबरें आज भी टीम गांव में पहुंचकर जब कंसा देवी से बातचीत की उन्होंने बताया पुराना रास्ता मेरे जमीन के बीचो बीच से  होकर गुजरता था इसलिए हमने इसको बंद करके दूसरी तरफ हम ने अपनी जमीन और ईट देकर नए रास्ते का निर्माण करा जब हमारी टीम ने पूर्व प्रधान व एडवोकेट प्रेम बिहारी यादव से इस विषय पर बात की तो उन्होंने बताया नए रास्ता हमारी प्रधानी में हम ने बनवाया था और पुराना रास्ता 50 साल पुराना है। जो अभिलेखों में भी दर्ज है जिसको कंसा देवी ने अवैध तरीके से मिट्टी डालकर गांव वालों का रास्ता रोक रखा है

खबरें आज भी टीम इस पूरी घटना क्रम के संबंध में पवारा थाना प्रभारी से फोन पर बातचीत की पन्ना लाल के मारने की घटना से साफ इनकार कर दिया और रास्ता रोकने के संबंध में बात की उन्होंने कहा कंसा देवी ने रास्ते से मिट्टी हटा लिया है ।जब हमने बताया की अभी भी 3 फुट के आसपास मिट्टी रास्ते में पाटकर रास्ते को बंद किया गया है तो उन्होंने लाइनमी का इजहार किया।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?