मछली शहर : मौलाना अंसार स्टेट रामपुर बाबरी मस्जिद कश्मीर धारा 370 मुसलमानों के बद से बदतर हालत और आतंकवादी हमले पर मीडिया द्वारा मुसलमानों को आतंकवादी बताए जाने पर मीडिया कर्मियों को दिया ऐसा जवाब की हो गई बोलती बंद
मछली शहर सीरत कमेटी के जलसा गाह से हजारों की भीड़ से खिताब करने आए मौलाना अंसार व सीरत कमेटी के सदर मुस्तफिज खान मीडिया से बातचीत में मीडिया कर्मियों के सवाल पर जवाब मौलाना अंसार ने दिया बहुत ही खूबसूरत जवाब बाबरी मस्जिद के सवाल पर उन्होंने कहा हमारे बड़ों ने फैसला आने से पहले और फैसला बाद में भी मुल्क का अमन सबसे जरूरी फैसला चाहे हमारे हक में हो या हमारे खिलाफ धारा 370 पर कहा यह मामला सुप्रीम कोर्ट में है इसका फैसला सुप्रीम कोर्ट करेगा मुसलमानों की खस्ताहाल हालत पर कहां यह हमारी बदनसीबी है सच्चर कमेटी की रिपोर्ट कहती है जब तक देश के सभी वर्ग एक समान तरक्की नहीं करते तब तक देश तरक्की नहीं कर सकता मीडिया कर्मी ने जब सवाल किया देश पर जब भी आतंकी हमला होता है तो उसे मुसलमानों से जोड़ दिया जाता है तो उन्होंने जवाब दिया यह हमारी बदनसीबी है जो उसे मुसलमान से जोड़ दिया जाता है और मीडिया उसे आतंकवादी बताने लगता है जब कि वह अभी मुलजिम है ना की मुजरिम लेकिन जब उसे अदालत बाइज्जत कर देता है तो मीडिया उसे नहीं दिखाता यह भी हमारी बदनसीबी है