मछली शहर दिनदहाड़े एक्सिस बैंक में डकैती असलहे के दम पर 14 लाख 95 हजार डकैत लेकर हुए फरार

By: Khabre Aaj Bhi
Nov 17, 2019
2607


रिपोर्टर : अफसर 

जौनपुर: मछली शहर 16 नवंबर दिन के 12:00 बजे दिनदहाड़े एक्सिस बैंक के ब्रांच चुंगी चौराहा मछली शहर में डकैती से पूरे इलाके में सनसनी तीन बाइक सवार चार डकैतों ने असलहे के दम पर बैंक का सारा कैश लेकर हुए फरार बैंक में मौजूद चश्मदीदों ने बताया तीन बाइक सवार असलहा के साथ बैंक में दाखिल हुए जबकि चौथा बैंक के बाहर पहरा दे रहा था और बैंक में मौजूद कर्मचारियों व ग्राहक को असलहे की नोक पर सभी को धमकाते हुए कहां अगर किसी ने कोई आवाज की तो उन्हें गोली मार देंगे। 


बैंक में मौजूद कस्टमर्स व कर्मचारियों पूरी तरह से सहम गए और डकैतों ने बैंक में मौजूद सारा कैश जो कि 14 लाख 95 हजार 385 रुपए बैग में भरकर एक्सिस बैंक के शाखा चुंगी चौराहे से जौनपुर की तरफ जाने वाले हाईवे से भागने में कामयाब हो गए।


पुलिस को बैंक डकैती की सूचना मिलते ही सीईओ मछली शहर विजय सिंह व मछली शहर कोतवाल पर्व कुमार सिंह मैं पुलिस फोर्स के साथ पूरे इलाके की नाकेबंदी कर दी और बैंक पहुंचकर छानबीन चालू कर दी और इसकी सूचना आला अधिकारियों के दी तत्काल मौके पर पहुंचे एसपी जौनपुर व एसपीआरओ ग्रामीण एक्सिस बैंक की शाखा चुंगी चौराहा मछली शहर पहुंचकर पूरे मामले की जानकारी ली।

मीडिया से बातचीत करते हुए एसपी जौनपुर रविशंकर छवि ने कहा इस घटना को हम गंभीरता और चुनौतीपूर्ण तरीके से ले रहे हैं इस घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों को पुलिस सुराग लगाकर जल्द से जल्द पकड़ने की कोशिश करेगी यह घटना बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण और चुनौतीपूर्ण है

शाम 6:00 बजे पहुंचे आईजी वाराणसी अजय सिंह मीना मीडिया कर्मी से किए बातचीत में कहा पुलिस अपनी काम कर रही है इस घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों जल्द से जल्द पकड़ने की कोशिश करेगी


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?