ट्रैक्टर जाने से मना करने पर दबंगों ने तलवार गड़ासा कुल्हाड़ी से किया हमला एक की हुई मौत एक घायल

By: Riyazul
Aug 10, 2019
2524


By:अफसर अली                                   उत्तर प्रदेश: जौनपुरजिले के मछली शहर कोतवाली क्षेत्र के तुलापुर गांव में खूनी संघर्ष यह मामला जमीन से जुड़ा हुआ है महेंद्र कुमार गौतम पुत्र जंगाली तुलापुर निवासी अपनी जमीन से ट्रैक्टर ना ले जाने से रोकने पर महेंद्र और मेही लाल गौतम से तकरार हो गया इतने में मेही लाल का पूरा परिवार तलवार गड़ासा और कुल्हाड़ी गंडा से महेंद्र कुमार गौतम और उनके पूरे परिवार पर हमला कर दिया देखते ही देखते महेंद्र कुमार गौतम का पूरा परिवार लहूलुहान हो गया देखते ही देखते पूरे गांव में कोहराम मच गया महेंद्र कुमार गौतम 45 वर्ष पुत्र जंगाली व राजेंद्र 35 सुरेंद्र 32 वीरेंद्र 29 बुरी तरह से घायल व्यवस्था में मछली शहर सीएससी लाया गया जहां डाक्टरों ने जौनपुर के लिए रेफर कर दिया जहां घायलों को जौनपुर ले जाते समय रास्ते में ही महेंद्र कुमार गौतम की मौत हो गई बाकी तीन की हालत नाजुक बनी हुई है उन सभी का इलाज जौनपुर सदर अस्पताल में चल रहा है परिवार के लोगों का कहना है मुझे चाहिए इंसाफ मेही लाल गौतम से पूरा गांव है त्रस्त गांव के लोगों का कहना है मेही लाल गौतम काफी दबंग किस्म का है और काफी लोगों की अवैध तरीकों से जमीन पर किया है कब्जा  काफी लोगों से उसका चल रहा है विवाद पूरे गांव के लोग डरे और सहमे हैं गांव में पसरा सन्नाटा थाना प्रभारी मछली शहर पर्व कुमार सिंह से की बात तो उन्होंने बताया 6 लोगों की हुई है अभी गिरफ्तारी बाकी जांच चल रही है मौके पर पुलिस बल है तैनात कर दिया गया है।


Riyazul

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?