मुंगरा बादशाहपुर भीषण सड़क हादसा चार की हुई मौत कार के उड़े परखच्चे*

By: Khabre Aaj Bhi
Aug 24, 2019
2893

 रिपोर्टर अफसर अली


जौनपुर: मुंगराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के धरमपुर गांव के पास सुजानगंज मार्ग पर शनिवार 11.00 पर एक ट्रक का टायर फट जाने से असंतुलित होकर सामने से आ रही एक कार को टक्कर मार दिया जिससे कार में सवार तीन युवक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि चौथा हॉस्पिटल में दम तोड़ा जबकि एक व्यक्ति अभी भी गंभीर रूप से घायल है बताया जाता है कि बिलोई गांव निवासी पांच युवक अपने गांव से कार पर सवार होकर मुंगराबादशाहपुर किसी काम से जा रहे थे। जैसे ही धरमपुर के पास सुजानगंज मार्ग पर पहुंचे थे कि सामने से आ रही ट्रक का टायर फट गया। जिससे असंतुलित होकर ट्रक ने कार को रौंदते हुए सड़क पर पलट गई।

दुर्घटना में कार के परखच्चे उड़ गए सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला जिनमें बिलोई गांव निवासी सुफियान 22 वर्ष गयासुद्दीन 20 वर्ष सलमान 22 वर्ष सहित तीन की घटनास्थल पर मौत हो गई। जबकि अजहरुद्दीन व उजैर गंभीर रुप से घायल थे। दोनों घायलों को प्राथमिक स्वास्थ केंद्र पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने हालत गंभीर देखते हुए जिला चिकित्सालय जौनपुर रेफर कर दिया गया है


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?