मेरा शहर मेरी शान” राशन वितरण .मोहम्मद शाहिद अंसारी

By: Khabre Aaj Bhi
Jul 31, 2020
416


(कार्यालय सावदाता)

वाराणसी  : मरियम फाउंडेशन सामाजिक संस्था के तत्वाधान में आज  ईद उल अजहा (बकारीद)के मौके पर असहाय और मजबूर लोगों को  संस्था के स्वय सेवी सदस्यो की मांग पर आज दिनांक ३१ जुलाई को दोपहर संस्था कार्यालय छोहरा जैतपुरा में ७२ गरीब असहाय बेसहारा परिवार को , सामाजिक संस्था मरियम फ़ाउंडेशन के सचिव द्बारा सूखा राशन ( आटा, चावल, चना, चीनी, रहर दाल, मटर दाल, मसाला पाउडर, सोया बीन, दलिया, सूजी और तेल आदि)  वितरित किया गया ।जिसमें इस अनलॉक में उनकी कुछ सहायता हो सके एकल परिवार महिलाओं और पुरुषों को राशन दिया गया।

इस लॉक डाउन में अब तक संस्था द्वारा लगभग १०० से ज्यादा गरीब परिवार को राशन विरित किया जा चुका है और महामारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए मौजूदा में “ मेरा शहर मेरी शान” नाम से पूरे शहर में सेनेटाइज और  मास्क वितरण कर सोशल डिस्टेंसीग कर लोगों को जगरूक कर अभियान चलाया जा रहा 

मुख्य रूप से हाजी इश्तेयाक अहमद, हाजी मुख्तार अहमद, दिलशाद अहमद समाजसेवी, सब इंस्पेक्टर राकेश भदौरिया जी जैतपुरा, श्री गुलाम मुसैन, श्री चन्दन सिंह, श्री ज्ञान सिंह ,श्री अब्दुल मतीन, श्री रईस अहमद, श्री मोहम्मद असलम, मीडिया प्रभारी इकबाल अहमद आदि लोग मौजूद रहे ।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?