वाराणसी कल फ्लाई ओवर बी्ज गिरने से ग़ाज़ीपुर के एक ही परिवार के चार लोगों.की मौत

By: Khabre Aaj Bhi
May 16, 2018
707

ग़ाज़ीपुर के सहेड़ी गाँव के एक परिवार की चार लोगों मौत से तो दुनिया ही उजड़ गयी। नंदगंज थाना के क्षेत्र के सहेड़ी गांव के रहने वाले खुशहाल राम अपने बेटे संजय के इलाज के इलाज हेतु अपनी बोलेरो गाड़ी से वाराणसी गये हुए थे। साथ मे खुशहाल राम के दूसरे पुत्र शिवबचन राम जो को सिचाई विभाग में कर्मचारी थे साथ मे एक ड्राइवर वीरेंद्र भी था। संजय का वाराणसी के कैंसर अस्पताल में इलाज चल रहा था जिसको दिखाने के लिये ये लोग वाराणसी गये हुये थे। संजय की कीमोथेरपी चल रही थी।कीमोथेरेपी के बाद ये लोग ग़ाज़ीपुर वापस लौट रहे थे और हादसे के वक्त उसी पुल के पास उनकी गाड़ी खड़ी थी तभी पुल का हिस्सा उनकी बोलेरो गाड़ी के ऊपर गिर गया और गाड़ी में सवार खुशहाल राम (रिटायर्ड शिक्षक) और उनके दो पुत्रों शिवबचन राम और संजय राम की मौत हो गयी। जिस बोलेरो से ये लोग वाराणसी गए थे और हादसे का शिकार हो गए वो बोलेरो संजय चलाते थे और उससे अपना जीवन यापन करते थे। इस परिवार के गांव पर इस समय कोहराम मचा हुआ है और महिलाओं का रो रोकर बुरा हाल है।संजय और शिवबचन की पत्नी और 10 वर्षीय बच्चे का रो रोकर बुरा हाल है। साथ ही पूरा परिवार सदमे से नही उबर पा रहा है। संजय की पत्नी और उनका बेटा और साथ ही पूरा परिवार घटना के लिये सरकार को दोषी मान रहा है। परिवार के लोगों का कहना है कि दोषियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिये।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?