कंप्यूटर इंजीनियर मोहम्मद बाबर ने क्षेत्र पंचायत सदस्य हेतु चुनाव लड़ने का किया ऐलान

By: Khabre Aaj Bhi
Dec 05, 2020
455


By.जावेद बिन अली

उत्तर प्रदेश वाराणसी : कोविड-१९ कि डर राष्ट्रीय टीवी चैनलों पर खूब दिखाया जाता है lवहीं दूसरी तरफ किसी राज्य में कोई भी चुनाव बिना खौफ के कराया जाता है lउस समय वहां कोविड-१९ चुनाव के डर से क्षेत्र से बिल्कुल गायब हो जाता है। अब उत्तर प्रदेश में पंचायत के चुनाव की गहमागहमी शुरू हो गई है lप्रधानमंत्री द्वारा कोविड-१९ को कंट्रोल करने में उत्तर प्रदेश सरकार प्रथम नंबर पर है । 

वाराणसी के लोहता धन्नीपुर मैं एक मीटिंग आयोजित करके धन्नीपुर जनता ने क्षेत्र पंचायत सदस्य हेतु मोहम्मद नजमुल होदा उर्फ मोहम्मद बाबर को चुनाव लड़ाने का फैसला किया गया है। मोहम्मद बाबर ने अपने एक विशेष भेंटवार्ता में बताया कि हर ५  साल में क्षेत्र पंचायत सदस्य चुनाव होते हैं जनता अपने उम्मीदवार को जीत्तती है lजो उम्मीदवार जीतता है । क्षेत्र पंचायत सदस्य दोबारा पलट कर नहीं देखता है l जनता से वादा करके चुनाव जीतते हैंl उनकी समस्या को दूर की बात वहां जाना पसंद नहीं करते । 

उनका कहना था कि धन्नीपुर की जनता अब ऊब चुकी है और हमेसा से अपने आप को ठगा महसूस कर रही है। गरीब, मजलुम की आवाज को किसी की सरकार मे सुनी नही जाती है । इसलिए जनता के मांग पर उन्होंने चुनाव मे भाग्य आजमाने का फैसला किया है। 

उन्होंने यह भी बताया की कोरोना काल व लॉक डाउन मे सभी जनप्रतिनिधि अपने घरों मे दुबके पड़े थे और गरीब जनता एक वक्त की रोटी के लिए तरस रही थी, हर तरह से लोगो का रोजगार छिन गया था और लोग सड़को पर पैदल चल कर घर पहुँचने के जुगत मे कई असहाय लोगो को सड़क पर भूख से तड़प कर जान गवानी पड़ी थी, lउस समय मैं ने कुछ संस्थाओं और एनजीओ से बात कर के हजारो लोगो की आँसू पोछे थे।

उन्होंने बताया कि लोहता धन्नीपुर। वार्ड नंबर ६ से १० तक जल निकासी नहीं है सीवर समस्याओं से जनता जूझ रही हैlयहां की मां और बहनअपने हाथों से गंदा पानी फेकने पर मजबूर है l

मोहम्मद बाबर एक बेहद गरीब परिवार मे जन्म लेकर हर तरह के दुख और यातना सहकर भी लड़ते रहना सिखा है। मोहम्मद बाबर धारा न्यूज़ के उप संपादक भी है lपत्रकारिता के हिसाब से आम जीवन पर होने वाली कठिनाइयों दबे कुचले गरीबों की तकलीफों को अपने पत्रकारिता की कलम से उजागर किया हैl और जीवन के अंत तक लड़ने के लिए समर्पित रहने का वायदा करते व निभाते रहे हैं। उनके चुनाव लड़ने के फैसले से लोहता धन्नीपुर के बुनकर समाज लोगो मे खुशी की लहर है 

इस मीटिंग में छोटक सुजा वाले सेराज नेता कादिर भाई मोहम्मद परवेज कल्लू भाई बचाऊ सूजा वाले अब्दुल कय्यूम हफीज भैया मोबीन भाई वली मोहम्मद मोहम्मद गुलाम अल्ताफ मुस्तफा छोटू इत्यादि लोग मौजूद रहे


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?