मऊ बीएसपी सांसद अतुल राय ने वाराणसी कोर्ट में किया सरेंडर : कोर्ट ने 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा

By: Khabre Aaj Bhi
Jun 22, 2019
581

वाराणसी: मऊ बीएसपी सांसद अतुल राय ने वाराणसी की एक अदालत में शनिवार को सीजे एम कोर्ट मे आत्‍मसमर्पण कर दिया। अदालत ने उन्‍हें 14 दिन की न्‍यायिक हिरासत में भेज दिया है। अतुल राय लोकसभा चुनाव प्रचार के समय से ही लापता चल रहे थे। उन्‍होंने अंतरिम जमानत के लिए सुप्रीम कोर्ट से गुहार लगाई थी लेकिन उन्‍हें निराशा हाथ लगी। अंतत: उन्‍हें अब आत्‍मसमर्पण करना पड़ा है। बीएसपी सांसद अतुल राय समर्पण कि भनक लगते ही लंका पुलिस कचहरी परिसर मे घेराबंदी कि  लेकिन पुलिस नाकाम रही ।सांसद अतुल राय के समर्पण के दौरान दिवानी कचहरी मे उनके समर्थकों कि भीड़ उमडी हुई थी।पिछले दिनों संसद में शपथ ग्रहण के दौरान भी अतुल राय उपस्थित नहीं थे जो चर्चा का विषय बना रहा। बताया जा रहा है कि अतुल राय ने वाराणसी के सीजेएम प्रथम की अदालत में समर्पण किया।सांसद अतुल राय पर बलिया कि एक युक्ति  ने रेप,धोखाधड़ी, और धमकी देने का आरोप लगाकर लंका थाने में एफआईआर र्दज कराई गई थी  अतुल राय ने घोसी में चुनाव प्रचार नहीं किया था लेकिन एक बड़े अंतर से उन्‍होंन जीत हासिल किया।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?