सिपाही भर्ती परीक्षा में जाते समय छात्रों से भरी बस पलटी, एक की मौत, 20 घायल ,

By: rajaram
Jun 18, 2018
494

वाराणसी के मिर्जामुराद थाना क्षेत्र में सोमवार तड़के सिपाही भर्ती परीक्षा जाते समय छातों की बस पलट गई। हादसे में एक अभ्यर्थी की मौत हो गई, जबकि 20 से ज्यादा घायल हैं, जिन्हें स्थानीय अस्पतालों में भर्ती करवाया गया है। सुबह करीब 3 बजे इलाहाबाद से वाराणसी की ओर आ रही बस मिर्जामुराद के बिहड़ा क्षेत्र में पलट गई। हादसे में मोहम्मद आसिफ नामक अभ्यर्थी की मौत हो गई। गौरतलब है कि सूबे की योगी सरकार की पहली सिपाही भर्ती परीकक्षा सोमवार से शुरू हो रही है। 41, 520 पदों पर सिपाहियों की लिखित परीक्षा 18 और 19 जून को 56 जिलों में आयोजित हो रही है। करीब 22.67 लाख अभ्यर्थी 56 जिलों में बने 860 परीक्षा केंद्र में दो पालियों में लिखित परीक्षा देंगे। आज होने वाली सिपाही भर्ती परीक्षा में सबसे अधिक अभ्यर्थी वाराणसी जोन में शामिल होंगे। यहां चार पालियों में 5.69 लाख अभ्यर्थी इस परीक्षा में शामिल होंगे। इसके बाद लखनऊ जोन है, जहां लगभग चार लाख अभ्यर्थी इस परीक्षा में शामिल हो रहे हैं। पहली बार 24 सीरीज में प्रश्नपत्र तैयार किए गए हैं।


rajaram

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?