सम्बन्धित प्रभारी अधिकारियों को दिये गये आवश्यक दिशा निर्देश

By: Izhar
May 11, 2024
95

गाजीपुर : लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 की तैयारियों के सम्बन्ध में जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में प्रभारी अधिकारियों के साथ बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने मतदान कार्मिक, सेक्टर/जोनल मजिस्ट्रेट, ईपीडीएस व्यवस्था, शान्ति एवं सुरक्षा व्यवस्था, एफ एस टी, एस एस टी, वी एस टी, सी विजिल, वी वी टी, मीडिया, वलनैरैबिलिटी मैपिंग, वाहन/ईधन व्यवस्था, दूरभाष, चिकित्सा व्यवष्था, मतपत्र व्यवस्था, मतदान कार्मिको आदि का प्रशिक्षण, टेन्ट, फर्नीचर,बैरीकेडिंग एवं विद्युत व्यवस्था, लेखन सामग्री/निर्वाचन सामग्री, इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन एवं वी0वी0 पैट व्यवस्था, मतदान पार्टी प्रस्थान तथा वापसी, सांख्यकीय सूचनाओं के प्रेषण की व्यवस्था एवं डिस्ट्रिक्ट इलेक्शन मैनेजमेन्ट प्लान तथा अन्य बुकलेट, भोजन एवं खान पान व्यवस्था, मतगणना के पश्चात् ईवीएम एवं वीवी पैट की सुरक्षा, कन्ट्रोल रूम व्यवस्था, प्रभारी अधिकारी वीडियोग्राफी, वेब कास्टिंग, मानचित्र, रूट चार्ट , प्रभारी अधिकारी निर्वाचन व्यय लेखा तथा यात्रा भत्ता, प्रभारी अधिकारी पेड न्यूज, प्रभारी अधिकारी डाक इन्डेक्स, प्रभारी अधिकारी स्वीप आदि किये  जा रहे कार्यो की बिन्दुवार समीक्षा की गयी एवं सम्बन्धित प्रभारी अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। 

बैठक में दौरान समस्त प्रभारी अधिकारियों ने लोकसभा सामान्य निर्वाचन में सौपे गये कार्याे/तैयारियों के सम्बन्ध में जानकारी दी एवं जो भी समस्यायें आयी उनके सम्बन्ध में अवगत कराया। जिलाधिकारी ने प्रभारी अधिकारियों से कहा कि निर्वाचन कार्य को कुशलतापूर्वक, स्वतंत्र एवं निष्पक्ष रूप से समयान्तर्गत सम्पन्न कराने के प्रति उत्तरदायी होगें, यदि किसी कार्य के सम्पादन में कोई कठिनाई हो रही है तो उसे सम्बन्धित उच्चाधिकारी को संज्ञान में लाकर उसका निराकरण करते हुये लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को सम्पन्न करायें। उन्होंने निर्देश दिया की मतदान केन्द्रो पर सारी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध रहे यह पहले ही सुनिश्चित कर लिया जाये, यदि कोई भी कमी है तो उसे समय रहते पूर्ण कर लिया जाये, जिन बूथों पर अभीतक विद्युत कनेकशन नहीं हो पाया है वहा विद्युत कनेक्शन तत्काल कराकर प्रमाणपत्र उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। जिन मतदान केन्द्रो पर हैंड पम्प खराब पडे है उसे ठीक करायी जाय और रीबोर के आवश्यकता है उसे रबोर किया जाये, मतदान केन्द्रो पर जाने वाले मार्ग अप्रोच मार्ग दुरुस्त रहे, यह सुनिश्चित कर लिया जाय, समस्त केन्द्रो पर वहीलचेयर एवं ओ0आर0एस की उपलब्धता रहे सुनिश्चित रहे।

उन्होने सभी ए0आर0ओ0 से कहा कि निर्वाचन कार्य में आप सभी की महत्वपूर्ण भूमिका होती है, जो जांच हेतु टीमे लगायी गयी है वह अपने क्षेत्रों के अन्तर्गत क्रियाशील रहे,  विधानसभावार जो भी निर्वाचन के कार्य किये जाये उन सबका लेखा-जोखा रखा जाये और उसकी जानकारी भी रखें, अराजक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई की जाये। उन्होने निर्देशित किया कि उड़नदस्ता टीमों द्वारा जो भी नकदी पकड़ी जाये उसे कोषागार के डबल लॉक में रखा जाये। उपजिलाधिकारियों को निर्देशित किया कि आदर्श चुनाव आचार संहिता का क्षेत्रों में कड़ाई से अनुपालन कराया जाये, अपने अपने क्षेत्रों में निरन्तर निगरानी करते रहे, यदि कहीं भी आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन पाया जाये तो आवश्यक कार्रवाई की जाये। 

उन्होने प्रभारी अधिकारियों को निर्देशित किया कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन को सकुशल, निष्पक्ष, शान्तिपूर्ण एवं पारदर्शी ढंग से सम्पन्न करायें, सभी अपने-अपने कार्याे के प्रति सजग रहे, निर्वाचन कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही एवं शिथिलता न बरती जाये। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार वैश्य, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) दिनेश कुमार, मुख्य राजस्व अधिकारी, मुख्य चिकित्साधिकारी, जिला विकास अधिकारी, सहित समस्त उपजिलाधिकारी, प्रभारी अधिकारी एवं निर्वाचन कार्यालय के अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।



Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?