समूह की महिलाओं ने मतदाताओं को किया जागरूक

By: Izhar
May 12, 2024
72

गाजीपुर : राष्ट्रीय सेवा योजना निर्वाचन स्वीप कार्यक्रम के अन्तर्गत मतदाता जागरूकता  अन्तर्गत ग्राम भदौरा तहसील सेवराई में स्वमं सहायता समूह की महिलाओ द्वारा गली-गली चट्टी चौराहों, सब्जी, फल एवं किरानों की दुकानों पर पहुंचकर मतदाताओं को जागरूक किया तथा मतदाता जागरूकता की शपथ भी दिलायी गयी। जिसमे लोगो को आगामी 01 जून, को पूरे जोर-सोर से मतदान करने के लिए जागरूक किया। रैली में हम अपना कर्तव्य निभाएगे, सबसे मतदान कराएंगे। चुनाव आयोग का है आव्हान, सबको करना है मतदान। बड़े़ बुढ़े हो या जवान, सभी करें मतदान। आदि नारे लगाते लोगों को मतदान के लिए प्रेरित करते चल रहे थे। उन्होने सभी को चढ़ बढ कर मतदान करने तथा जनपद का प्रथम नम्बर पर वोट प्रतिशत लाने हेतु जागरूक किया गया। रैली में उपजिलाधिकारी सेवराई, विकास खण्ड अधिकारी भदौरा, तहसीलदार, खण्ड शिक्षा अधिकार, बाल विकास परियोजना अधिकारी एवं समस्त स्टाफ मौजूद रहे।



Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?