रेलवे फाटक का बूम टूटने से रेल कर्मचारियों में मचा हड़कंप

By: Vivek kumar singh
May 12, 2024
157

सेवराई /गाजीपुर : दिलदारनगर रेलवे बाईपास फाटक के पास रविवार की शाम रेलवे फाटक का बूम टूटने से हड़कंप मच गया। आनन फानन में रेल कर्मचारियों के द्वारा स्लाइडर बूम के जरिए रेल परिचालन को चालू कराया गया।

सेवराई तहसील क्षेत्र के दिलदारनगर रेलवे स्टेशन से पूरब हुसैनाबाद रक्सहां मार्ग पर स्थित रेलवे फाटक का बूम तेज आवाज के साथ टूटकर गिर गया। जिससे वहां अफरा तफरी मच गई। या संयोग ग्रह की फाटक खोलने का इंतजार कर रहे हैं राहगीरों पर बूम नहीं गिरा जिससे कोई अनहोनी नहीं हुई। नहीं तो किसी बड़ी दुर्घटना से गुरेज नहीं किया जा सकता था। गेटमैन की सूचना पर पहुंचे रेल कर्मियों ने आनन फानन में मरम्मत कार्य शुरू कर दिया। वहीं तेज हवा के कारण रेलवे फाटक के बगल में स्थित एक लोहे की गुमटी भी पलट गई। हालांकि बूम टूटने की कारण रेल परिचालन पर इसका कोई असर नहीं हुआ मौजूद गेटमैन के द्वारा स्लाइडर बूम के जरिए रेल परिचालन को सुचारू रूप से चलाया गया।


Vivek kumar singh

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?