गोवंडी मे दुकान मे लगी दुकान जल कर हुई खाक

By: Khabre Aaj Bhi
Jul 23, 2020
659


मुंबई : देवनार पुलिस थाने हद में आने वाले जाकिर हुसैन नगर में कई सालों से भंगार की दुकान चलाने वाले अल्ताफ इकबाल खान 30 साल की दुकान में अचानक आग लग गई आग जल्द ही एक विकराल रूप धारण कर लिया। आग लगने की सूचना मानखुर्द के दमकल विभाग को देने के बाद दमकल के अधिकारी जल्द ही घटना मौके पर पहुँच कर आग पर काबू पा लिया ।लेकिन आग इतनी भयानक थी कि देखते दुकान का सारा सामान जल कर खाक हो गया  इस हादसे में दुकान मालिक अल्ताफ इक़बाल खान आग में झुलस गया जिसको ट्राम्बे के दवाखाने में ईलाज चल रहा है।

आप को बता दे जब दमकल विभाग के अधिकरियों आग बुझा रहे थे तो दुकान से अजीब प्रकार की बदबू आ रही थी ।आग लगने के संबंध में आस्थानिक लोगो आपस मे बात कर रहे थे कि इस दुनाक मे पड़े पैमाने पर पेट्रोल बेचने का काम किया जाता था । जिस समय आग लगी उसी समय उस समय मे भारी मंत्रा में राकेल या पेट्रोल रखा था जिसके कारण आग लगते ही विकराल रूप ले लिया ।

शर्ट शर्किट से राकेल व पेट्रोल लगी आग दमकल विभाग के अधिकारी मेहिते 

इस सभी मामले मे दमकल विभाग के अधिकरी मोहिते का कहना है की दुकान मे राकेल, डीजल व पट्रोल रखा था तभी पंखे मे शर्ट शर्किट हुआ और नीचे गिर गया और आग लग गई । इस मामले मे हमने मानपा के अधिकारियों रिपोर्ट दे दिया है उनका काम है कारवाई का ?


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?