To view this video please enable JavaScript, and consider upgrading to a web browser that supports HTML5 video
मुंबई : गोवंडी के शिवाजीनगर पुलिस थाने के अधिकारियों ने एक मुजरिम को गिरफ्तार किया जो की मुंबई के कई पुलिस थानों के दर्ज मामले में फराहर चल रहा था।आप को बता दे कि शिवजीनगर पुलिस थाने के अधिकारियों को मुखबिर के जरिये पता चला की शिवाजी नगर पुलिस थाने मे १३ दिसंबर २००८ मे दर्ज मामला क्र . ३२५ /१९यू /३०७/३४भा.द॰वी में वांछित आरोपी नाम युसुफ मूसा रसूल सय्येद उर्फ समीर अभियुक्तों जो की जिला थाना के मुंब्रा श्रीलंका इलाके मे नाम बादल छुप कर रह रहा है ।
शिवाजी नगर के वारिष्ट पुलिस निरीक्षक सुदर्शन पैठणकर के निर्देश पर आठ से दस पुलिस अधिकारियों की टीम गठित करके मुंब्रा के लिये रवाना हो गये । मुखबिर के बताये गए ठिकाने के मुंब्रा के श्रीलंका इलाके मे कई सालो से नाम बादल कर छुपा हुआ आरोपी को पुलिस अधिकारियो ने गिरफ्तार कर लिया । पुलिस की गहन पूछताछ मे खुलासा हुआ की १३/०६ /२००८ मे मझगांव अदालत की तीसरी मंजिल से कूदकर पुलिस पार्टी से भाग गए था। भायखला पुलिस थाने मे मामला क्र .१५७ /०८ यू एस २२४ भादवी में भी वांछित है।उसके ऊपर डी एन नगर . काला चौकीके पुलिस थाने मे भी मामले दर्ज है ।इसके आलावा अंधेरी पुलिस थाने मे डकैती मामले में 5 साल की कैद की सजा भी हुई है, जबकि 16 महीने की उनकी सजा बाकी थी इसलिए पुलिस हिरासत से भाग गए थे।गिरफ्तार आरोपी को कुर्ला कोर्ट मे रिमांड के लिए आज अदालत में पेश किया ।
इस सभी मामले मे पुलिस निरीक्षक भोसले ,सब पुलिस निरीक्षक अल्पेश लावंड,विचारे ,संगले ,सम्पत बड़े,सागर गवड़े ,कटकड़े,पलवे ,शिंदे नामक पुलिस अधिकारियों मामले की जाँच कर रहे है ।
Reporter - Khabre Aaj Bhi
0 followers
0 Subscribers