सरकारी राशन दुकानदार खुलेआम,जनता के राशन में कटौती कर रहे काला बाजारी

By: Khabre Aaj Bhi
Apr 16, 2020
1206

कालाबाजारी करने वालो पर नकेल कसने में राशनिंग महिला अधिकारी सोनाली दांडेकर नाकाम नाकाम ,दुकानदारों काट रहे है चांदी

रिपोर्ट: यशपाल शर्मा

शिवाजीनगर मानखुर्द अंतर्गत आने वाले राशनिंग कार्यालय अंतर्गत आने वाली अधिकांश दूकानों में राशन दुकानदार इनदिनो 

कानून प्रशासन को ताक में रखकर खुलेआम कर रहे कालाबाजारी करने का मामला एकबार फिर से  उजागर हुआ है  ।लॉक डाउन से त्रस्त भुखमरी के कगार पर पहुंच चुकी  जनता के कोटे के मिलने वाले  राशन में 5 से 10 किलों कम  बगैर पर्ची के प्रति अधिकृत कार्ड धारकों का हक़ का राशन मारकर 2रुपए किलो वाले सरकारी आनाज को 20 रुपए प्रति किलों में बेचने का मामला उजागर एक बार फिर हुआ है ।

जिसके कारण स्थानीय जनता में राशनिंग अधिकारी सोनाली दांडेकर मैडम का कालाबाजारी करने वाले सरकारी राशनिंग  दुकानदारों पर नकेल कसने में नाकाम साबित हो चुकी है ।

कहा जाता है कि कालाबाजारी करने वाले राशननिंग दुकानदारो द्वारा मैडम को चढ़ावे के तौर पर भेजी जाने वाली हफ्ते की रकम पहुंचाकर चांदी काटने में लगे है ।

 जानकारी के अनुसार  इन दिनों अधिकृत कार्ड धारकों की लगातार बढ़ती शिकायत मद्दे नजर मीडिया ने औचक निरक्षण 44-ई के दुकानों में शुरू किया जहां पर ज़ाकिर हुसैन नगर की 44 ई 037, 44 ई 227 नंबर देवनार सर्किल के पास की शिकायत 44-ई के राशनिंग अधिकारी सोनाली दांडेकर को भेजी है ।जिसमें राशनिंग महिला अधिकारी ने पत्रकार को कार्रवाई के संदर्भ में मैसेज भेजकर चालू होने की जानकारी दी ।

जानकारी के अनुसार 44-ई राशनिंग कार्यालय अंतर्गत आने वाली तकरीबन 180 दुकानों में से अधिकांश दूकानों में अधिकृत कार्ड धारकों की राशनिंग दुकानदार द्वारा राशन बगैर राशिद के कम देकर उनके हक का राशन कालाबाजारी करने की शिकायत ने जो पकड़ने कर चलते,मीडिया ने औचक निरक्षण कर जनता के आरोपो की पुष्टि करने के लिये प्रतिदिन हर एक राशननिंग दुकानों पर औचक निरक्षण शुरू कर रखा है ।

उल्लेखनीय तौर पर कहा जाता है कि देवनार सर्किल के 44ई227 नंबर का दुकानदार द्वारा अधिकृत राशनकार्ड धारकों को बगैर पावती के 5 किलो कम राशन देने का मामला कार्ड में दर्ज आरसी नंबर को महाअप्पस में डालकर देखने पर प्रति व्यक्ति 5 किलो राशन के हिसाब से 6 व्यक्तियों को 30 किलो राशन की बाजये 25 किलो देने का मामला उजागर हुआ ,लॉक डाउन में गस्त पर निकली देवनार पुलिस स्टेशन की वरिष्ठ निरक्षक के सम्मुख महाअप्पस से निकाली गई राशनिंग दुकानदार की सरकारी आनाज की कालाबाजारी से अवगत करवाया,तो उन्होंने कहा राशन कार्ड धारक जाकर इसकी शिकायत संबंधित अधिकारियों को करे,ताकि संबंधित विभाग की आरओ इस संबंध में संज्ञान में लेकर मामले को जांच कर दोषियों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई करेगी।वहीं दूसरे मामले में 44ई 037 नंबर की जाकिर हुसैन नगर का दुकानदार सोशल डिस्टनसिंग को ताक में रखकर कार्डधारकों की भीड़ लगाकर राशन सामग्री का वितरण कर रहा था।वहां पर भी अधिकृत उपभोक्ता का आरसी नंबर लेकर महाअप्पस में जांच ने के बाद तुरंत 5 किलो राशन कम देने का खुलासा हो गया।इस संबंध में जब पत्रकारों ने दुकानदार से कम देने का कारण पूछा तो अपने बचाव के लिये क्षेत्र के आसामाजिकत्तवों नशेड़ी बटन खाने वालों को बुलाकर लॉक डाउन की धज्जियां उड़ाकर शांति भंग करने का प्रयास किया ।मुंबई के दक्ष नागरिकों का ऐसा मानना है कि क्षेत्र के राशनिंग दुकानदारों को 44-ई राशनिंग अधिकारी सोनाली दंडकर को खुलेआम संरक्षण प्राप्त है ।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?