To view this video please enable JavaScript, and consider upgrading to a web browser that supports HTML5 video
सेवराई/गाजीपुर : तहसील क्षेत्र के दिलदारनगर स्थित सनबीम स्कूल के छात्र-छात्राओं द्वारा वार्षिकोत्सव लक्ष्य 2024 के आयोजन में रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। वार्षिकोत्सव के शीर्षक द्वारा यह प्रदर्शित होता है कि प्रत्येक व्यक्ति को अपने लक्ष्य की प्राप्ति करनी चाहिए। साथ ही साथ ऐसे पक्षों को भी दर्शाया गया है, जिन्हें देखकर हम वस्तुस्थिति से पूर्ण रूप से अवगत हो पाते है। सनबीम दिलदारनगर के सुसज्जित परिसर में रंगमंच पर रंग-बिरंगी पोशाकों में सुसज्जित बच्चों ने अपनी कला से दर्शको का मन मोहा।
कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि जमानियाँ विधायक ओमप्रकाश सिंह तथा गेस्ट आफ ऑनर आशीष राय सी.ओ.ओ. (आपरेशन एण्ड रेसिडेंसियल अफेयर), प्रधानाचार्या श्रीमती प्रेरणा शर्मा (सनबीम स्कूल भगवानपुर) तथा संगीतकार अली खान रूमानी के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वल्लित करके किया गया।
अतिथियों का सत्कार तथा विभिन्न विद्यालय के प्रधानाचार्य, उप-प्रधानाचार्य तथा निदेशक का सम्मान विद्यालय के निदेशक नवीन कुमार सिंह व प्रवीण कुमार सिंह द्वारा किया गया। विद्यालय की शैक्षणिक व शिक्षा संबंधी प्रत्येक कार्यों व उनसे सम्बन्धित वर्ष भर की गतिविधियों का आंकड़ा और अन्य उपलब्धियों को विद्यालय के प्रधानाचार्य दीपक कुमार साव द्वारा प्रस्तुत किया गया।
संगीतकार अली खान ने अपने रोमांचित संगीत से सबको रोमांचित कर दिया तथा उन्होंने बच्चों को बताया कि अक्सर ऐसा होता है कि हम बनना कुछ और चाहते हैं और बन कुछ और जाते है। लेकिन जिस काम को आप सबसे बेहतर तरीके से कर सकते हो वही प्रोफेशन भी हो तो कामयाबी जरूर मिलती है। ये कहना है देश के नामी गिरामी सिंगर्स के साथ काम कर रहे अली खान का। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि ओमप्रकाश सिंह ने कहाकि सनबीम दिलदारनगर का शिक्षा के क्षेत्र में ही नही अपितु हर एक क्षेत्र में अत्यंत विशिष्ट स्थान है वही आगे चलकर इस क्षेत्र मे शिक्षा की व्यवस्था के साथ-साथ अन्य सभी क्षेत्रों को परिपूर्ण करेगा।
कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के चेयरमैन के. पी. सिंह ने वार्षिकोत्सव में आये हुए मुख्य अतिथियों सहित सभी अभिभावकों व छात्रों, अध्यापकों एवं कर्मचारियों को संबोधित करते हुए एवं उनका आभार व्यक्त करते हुए कहाकि विद्यालय परिवार आपके बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए हमेशा तत्पर रहेगा। आज के सम्पूर्ण कार्यक्रम का संचालन विद्यालय की छात्राए मेहजबीन, अकांक्षा, सना, एंजेल और खुशी ने किया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के द्वारा दिया गया।इस अवसर पर विद्यालय के चेयरमैन के. पी. सिंह, डिप्टी डायरेक्टर शोभा सिंह, डायरेक्टर नवीन सिंह, प्रवीन सिंह, स्मिता सिंह, प्रधानाचार्य दीपक कुमार साव व सनबीम गाजीपुर की प्रधानाचार्या श्रीमती अर्चना कुमारी एवं समस्त कोआर्डीनेटर, विद्यालय के अध्यापकगण, कर्मचारीगण के साथ-साथ विद्यालय के समस्त छात्र-छात्राएं भी उपस्थित रहे।
Reporter - Khabre Aaj Bhi
0 followers
0 Subscribers