जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने परीक्षा केंद्रों का किया निरीक्षण

By: Izhar
Dec 22, 2024
4


गाजीपुर : रविवार को दो पालियों में हो रही राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (पी0सी0एस0 प्रारम्भिक) परीक्षा-2024 की लिखित परीक्षा को नकल विहीन, निर्विघ्न एवं सकुशल, शान्तिपूर्ण ढ़ग से सम्पन्न कराये जाने के उद्देश्य से  जिलाधिकारी आर्यका अखौरी एवं पुलिस अधीक्षक डॉ0 ईरज राजा ने जनपद मे बनाये गये  विभिन्न परीक्षा केन्द्रो का स्थलीय निरीक्षण कर जायजा लिया। जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने प्रथम पाली की परीक्षा में  पी0जी0 कालेज गोराबाजार, शहिद स्मारक इण्टर कालेज नन्दगंज गाजीपुर, हनुमान सिंह इण्टर कालेज देवकली गाजीपुर  का स्थलीय निरीक्षण कर केन्द्र व्यवस्थापको को नकविहीन परीक्षा सम्पन्न कराने का निर्देश दिया उन्होने कहा कि कही से भी नकल की सूचना प्राप्त होने पर सम्बन्धित केन्द्र व्यवस्थापक जिम्मेदार होगे।  द्वितीय पाली में जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने आर्दश इण्टर कालेज मुहआबाग, राजकीय बालिका इण्टर कालेज गाजीपुर, राजकीय महिला महाविद्यालय आमघाट गाजीपुर एवं एम0ए0एच0 इण्टर कालेज गाजीपुर परीक्षा केन्द का निरीक्षण किया।

जनपद में सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (पी0सी0एस0 प्रारम्भिक) परीक्षा-2024 हेतु 19 परीक्षा केन्द्रों पर लिखित परीक्षा सकुशल एवं शान्तिपूर्ण वातारण मे सम्पन्न हुआ। परीक्षा में कुल लगभग 8352 हजार परीक्षार्थियो ने दो पालियो में परीक्षा दी। प्रथम पाली में 3765 उपस्थित रहे जिसमें से 4587 अनुपस्थित परीक्षार्थी रहे एवं द्वितीय पाली में 8352 परिक्षार्थियों में 3735 उपस्थित रहे जिसमें से 4617 अनुपस्थित रहे। परीक्षा की शुचिता बनाए रखने के लिए 19 सेक्टर  मजिस्ट्रेट, तथा  19 स्टेटिक मजिस्ट्रेट की तैनाती तथा पर्याप्त संख्या में पुलिस बल, लगाये गये थे। अधिकारियों द्वारा परीक्षा को शान्पिूर्ण ढ़ग से सम्पन्न करायी गयी।



Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?