गाजीपुर में पीसीएस प्री परीक्षा: 8352 परीक्षार्थियों के लिए कड़ी सुरक्षा के बीच शांतिपूर्ण परीक्षा सम्पन्न।

By: Khabre Aaj Bhi
Dec 22, 2024
50

By : रिजवान अंसारी 

गाज़ीपुर :  उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की पीसीएस प्री परीक्षा की पहली पाली की परीक्षा गाजीपुर जिले में सम्पन्न हो गई। 

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की पीसीएस प्री परीक्षा का आयोजन रविवार सुबह 9:30 से 11:30 बजे के बीच हुआ। गाजीपुर जिले के कुल 19 केंद्रों पर ये परीक्षा आयोजित की गई। इस परीक्षा में कुल 8352 परीक्षार्थी भाग ले रहे हैं। परीक्षा के दौरान कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी, ताकि परीक्षा शांतिपूर्वक ढंग से संपन्न हो सके। जिले में 19 सेक्टर मजिस्ट्रेट और 19 स्टेटिक मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई थी। इसके अलावा, परीक्षा केंद्रों पर पुलिस बल की भी मुस्तैदी थी। सुरक्षा के मद्देनजर, परीक्षा केंद्रों पर पूरी सतर्कता बरती जा रही थी। अभ्यर्थी खुद को पूरी तरह से सुरक्षित महसूस कर रहे थे और परीक्षा व्यवस्था से संतुष्ट नजर आए। तो वही परीक्षार्थियों ने कहा, परीक्षा की व्यवस्था बहुत अच्छी थी। सुरक्षा कड़ी थी, और हमें कोई परेशानी नहीं हुई। हम पूरी तरह से परीक्षा में ध्यान केंद्रित कर सके। गाजीपुर प्रशासन द्वारा परीक्षा केंद्रों पर प्रत्येक परीक्षा प्रक्रिया को सही तरीके से अंजाम दिया गया, ताकि परीक्षार्थियों को कोई भी असुविधा न हो।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?