समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक अबु आसिम आजमी ने समाज सेवक को जान से मारने की धमकी

By: Khabre Aaj Bhi
Oct 21, 2019
922

मुंबई : मानखुर्द शिवाजीनगर विधानसभा के  समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक अब आसिम आजमी ने फिर विधायक चुनाव लड़ रहे है उन्होने दस साल मे कोई भी विकास का काम नहीं किया है जिसके कारण उनके क्षेत्र की जनता काफी नाराज थी । जिसके चलते उनको हराने के भय सता रहा है।हार के डर से अबू आसिम आजमी ने सभी पार्टियों को अपने सामने लड़ने से मना कर दिया। और जिसने नही चुनाव लड़ने को नही माना उसके खिलाफ़ बड़ा सडयंत्र कर जेल में डाल दिया। या उसे बड़ी लालच देकर बैठा दिया। जिसका जीता जागता मिसाल है मोहम्मद शेख शिराज इसी  तरह आज चुनाव में वोट डालने के लिए समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सभी मतदाताओं को डरा दमकाकर वोट डलवाया ऐसी ही गुण्डा गर्दी करने का मामला प्रकाश में गोवंडी बैगंनवादी के कमला रामन नगर में समाज वादीपार्टी के कार्यकर्ता ने जनता को डरा धमका रहे थे।जिसे अस्थानिकलोगो ने रोकने का प्रयास किया । जिसकी खबर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओ ने  अबु आसिम आजमी गली गलौज डरा धमका कर वोट समाजवाड़ी पार्टी को दो जिसका विरोध समाज सेवक मगरू शाहा ने गुंडो का  लोगो के डरा धमकाने का विरोध करने पर  मगरू शाहा को अपहरण व  जान से मारने की धमकी अबु आसिम आजमी वउनके कार्यकर्ताओ ने किया ।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?