चेतावनी इस फोटो : देवनार पुलिस के हद में हुई हत्या।अभी भी आरोपी को पकड़ने में नाकामपुलिस

By: Khabre Aaj Bhi
May 04, 2019
862


मुंबई: गोवंडी में कल रात को देवनार कब्रस्तान के करीब शौचालय के पास करीब 40 से 45 साल का आदमी की हत्या कर दी गई जिसका देवनार पुलिस थाने में मामला क्रमांक 149 भा.द.वी   कलम 302 .34 के तहत मामला दर्ज कर के आरोपियों की तलाश में देवनारके अधिकारी करे रहे है ।  लेकिन अभी तक 24 घंटे से अधिक समय बित जाने के पश्चात   देवनार पुलिस अभी तक आरोपियों को तलाश में नाकाम रही है। कहते है कि मुंबई पुलिस का खबरी नेटवर्क सबसे तेज है लेकिन आज का माहौल यह है कि मुंबई में नशे का कारोबार इतना बढ़ गया है कि सभी खबरी नसे की धुत में डूबे रहते है क्यो की पुलिस को खबर दे कर पुलिस महमके में इतनी पहचान हो जाती है कि वे खुद एक नशे बेचने के अवैध जैसा अनेक  कारोबार में लिप्त हो जाते है । नशे का कारोबार करते करते  वह खुद भी नाश करने लगते है  इसी कारण आज सबसे ज्यादा मुस्लिम जाति के युवा पीढी लोग नाश कर रहे है । जिसके कारण हर हालत में नशे करने के लिए नशे का सामान खरीदने के लिये पैसा चाहिए।  इस लिए  लत में डूब जाने के कारण लूट चोरी हत्या का करना व कराना आम बात हो गई है ।नशे के कारण लोग सबसे ज्यादा हत्या करते है इस लिये  सबसे अधिक गुनाह परिमंडल 6 की  हद में आने वाले पुलिस थाने की हद में हो रहा है ,मानखुर्द, देवनार, शिवजी नगर , ट्रॉम्बे , आर सी एफ चुनाभट्टी पुलिस थाने की हद में साल  2019 में हत्या हुई है । क्यो की  इस इलाके में मुस्लिम बाहुबल इलाका माना जाता  इस इलाके में मुस्लिम लोगो की आबादी ज्यादा है। जहाँ  इन जाति को लोग सबसे अधिक तादात में रहते है। इस लिये इलाकों में नशे का कारोबार ज्याद चलाया जाता है इसी कारण सबसे ज्याद नाश करने वाले लोग मुस्लिम जाति का पाये जाते है। इस लिये हत्या करना व करवाना आम बात हो गई है।  इसी मामले की जानकारी लेने खबरे आज भी की  टीम  देवनार पुलिस थाने के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक के दराडे के पास पहुची तो पत्रकारों से मिलने का समय नही दिया क्यो  इनके पुलिस थाने के 100 मिटर के अंदर सबसे बड़े नशे का कारोबार करने वाले शक्रिय है। तो दराडे क्या कहते पत्रकारों से इस लिए मिलने से इनकार कर दिये। बहाना बना दिया कि समय नही है। 


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?