लॉक डाउन का जमकर उठा रहे है फायदा 44-ई राशनिंग दुकानदारों ने जनता का राशन की कालाबाजारी कर मचाई लूट

By: Khabre Aaj Bhi
Apr 09, 2020
1032

रिपोर्ट : यसपाल शर्मा

मुंबई : शिवाजीनगर-मानखुर्द विधानसभा अंतर्गत आने वाले एम पूर्व शिवाजी नगर 44-ई राशनिंग सीधा वाटप कार्यालय के आधीन तकरीबन 180 राशनिंग दुकानों में खुले आम कालाबाजारी के साथ अधिकृत उपभोगताओं को राशन दुकानदार द्वारा राशन न दीये जाने का मामला उजागर हो रहा है क्षेत्र की अधिकांश दुकानों में ।जिसको लेकर लॉक डाउन में भूखे मर रही जनता के बीच हाहाकार मच गया ।उल्लेखनीय तौर पर फेस बुक के जरिये राज्य की महाविकास आघाडी सरकार के ऊपर बीजेपी से लेकर मुंबई करी जनता द्वारा केंद्र की मोदी सरकार द्वारा राज्य की जनता के लिये भेजा गया गेहूं महाराष्ट्र की महाविकास आघाडी सरकार के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के ऊपर लॉक डाउन के दौरान केंद्र का गेंहू राशनिंग दुकानों पर वितरण न करवाने का सीधा  लगते आरोपो का जावाब देते हुए फेस बुक लाइव पर आकर कहा केंद्र सिर्फ गेहूं दिया है जबकि चावल की व्यवस्था अभी बाकी है ।राज्य की राशनिंग दूकानों में गेहूं का भी वितरण बहुत जल्द शुरू हो जायेगा।

44-ई  राशनिंग दुकानदारो की  दुकानों में इंन दिनों खुलकर अधिकृत कार्ड धारकों से 10 किलों राशन कार्ड के प्रति सदस्य के हसाब से कम दिया जा रहा है बताया जाता है कि राशनकार्ड धारको के प्रति राशन आनाज राज्य सरकार ने निर्धारित किया है ,जिसको दुकानदारों द्वारा ब्लैक में कालाबाजारी कर के बेचने का मामला उजागर हुआ है ।कहा जाता है कि लॉक डाउन का राशनिंग दुकान दार सीधा फायदा उठाकर इनदिनों जारी भुखमरी में बनिया से लेकर सहायता करने वाले संस्थाओं को 2 रुपए 3 रुपए का गेंहू ,चावल ब्लैक के भाव मे बेच रहा है 20 रुपए प्रति किलों।

मामले में जब अधिकृत कार्ड धारकों द्वारा राशनिंग दुकानदरों की कालाबाजारी की शिकायत करने को लेकर पहुंचने पर राशनिंग महिला अधिकारी सोनाली दांडेकर आश्वाशन का लॉली पॉप थामकर कार्ड धारकों को आरओ बैरंग लौटा रही है ।क्योंकि अधिकृत कार्ड धारकों द्वारा अपने खरीदे हुए आनाज की पावती मांगते है तो दुकानदार देता नहीं मशीन से निकली पावती सीधा वाटप कार्यलय की महिला अधिकारी सीधा जनता को पावती लाकर शिकायत करने पर जोर देती है ।

राशनिंग दुकानों में कालाबाजारी के मामले को गंभीर होने पर पत्रकारों ने जब सीधा संपर्क साधा तो सोनाली मैडम से तो उन्होंने कहा आप मुझे लिस्ट दीजिये कालाबाजारी करने वाले राशनिंग दुकानदारों की मैं करूँगी कार्रवाई । गौतलब हो कि सोनाली दांडेकर ने हाल ही में एक कालाबाजारी करने वाली सीधा वाटप 44 ई 70 पर कार्रवाई कर के बंद करवाई है ।परंतु राशनिंग दुकानों में लंबी लंबी कतारों में खड़ी और कालाबाजारी की शिकार अधिकृत कार्ड धारक मैडम के आश्वाशन नामक लॉली पॉप से संतुष्ट नहीं दिख रहे ।क्योंकि कहा जाता है कि जो राशन दुकानदार अपनी दुकानों में कालाबाजारी खुले आम करते है वो दोपहर को मैडम के पास जाकर चढ़ावे की रकम समय पर पहुंचाकर आरओ की जेब गर्म कर रहे है ।

जिसके चलते कालाबाजारी करने वाले दुकानदारों पर खुला संरक्षण देने का  महिला राशनिंग अधिकारी पर सोनाली दांडेकर पर जनता ने सीधा आरोप जड़कर एक तौर से भ्रस्टाचार की गंगा में नहाने वाले अधिकारी की पोल खोलकर रख दिया है ।राशनिंग दुकानदार व भ्रस्ट महिला अधिकारी आरओ के बीच गोवंडी की जनता पीस रही है 

क्षेत्र के बुद्धजीवि नागरिको का ऐसा मानना है कि एक तो राज्य की महाविकास आघाडी सरकार के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे पहले से ही राज्य की भूख से परेशान लॉक डाउन पीड़ित  जनता को मदद के नाम पर सिर्फ शिव भोजन थाली के जरिये मदद का करने का दवा कर रहे है ।मौजूदा आपदा समय मे घरों में बंद जनता के पास पैसे नहीं है 10 कि थाली 5 रुपए में भी खरीदने की ,जमीनी हकीकत यह है कि आज भी थाली केंद्रों में दस रूपय में बेची जा रही है ।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?