सेक्स रैकेट चलाने वाले किया जिशान खान पर जान लेवा हमला

By: Khabre Aaj Bhi
Jul 19, 2019
1401

 

मुंबई : गोवंडी के जाकिर हुसैन नगर में ईलेट्रीकल्स की दुकान चलाने वाले जिशान अहमद खान ने ढाई महीने पहने अपनी पत्नी को बाबू सैलूनवाले व उसकी माँ के दो तीन लोगो के साथ सेक्स के धंदे में लिप्त पाये जाने वाले को लेकर मुंबई के पुलिस के उच्च अधिकारियों से लिखित शिकायत कर इंसाफ़ की गुहार लगा कर करवाई माँग की थी लेकिन आज तक मानखुर्द पुलिस थाने में कार्यरत पुलिस उप निरीक्षक चव्हाण के पास मामला  लंबित पड़ा है जिससे यह मालूम होता है कि चव्हाण की कामगिरी कितनी पूर्ण है आप के बाते दे कि जिन लोगो के खिलाफ जिशान खान ने शिकायत कर करवाई की माग की उन सभी लोग सेक्स के धंधे में रमे व माहिर है। उनकी पहचान मंत्री से लेकर संत्री रहती है ।इस लिए उनको मालूम है किस अधिकारियो को किस तरह संभालने व मैनेज करना है। इस लिए मानखुर्द अधिकारी चव्हाण  व देवनार पुलिस खोपड़े  ने सेक्स रॉकेट चलने व हमला करने वाले लोगो से जमकर साठगांठ किया है इस लिए आज तक सिकायत को गंभीरता से नही लिया मानखुर्द के चव्हाण ने जिसके चलते  जिशान खान के ऊपर सेक्स रैकेट चलाने वाले बाबू सैलूनवाला पाँच उसके साथियों ने जाकिर हुसैननगर के अपने दुकान में अकेला बैठा देखकर तलवार, सलिया,बाम्बू से जानलेवा हमला कर लहू लुहान दिया। जिससे जिशान अहमद को सर पर गम्भीर चोट आई आस्थानिक जनता की मदद से गोवंडी पुलिस थाने भेज दिया गया पुलिस ने खान की हालत को गंभीरता देखते हुए पुलिस सिपाही के शताब्दी दवाखाने को ईलाज के भेज गया दवाखाना में ईलाज के पुलिस सब निरीक्षक हेमन्त खोपड़े ने जिशान खान के बिना बयान पर ही चार आरोपियों के ऊपर कलम 324 का मामल दर्ज कर दिया जब हमला करने वाले 6 लोग थे जिनके नाम इस प्रकार है  (१) बाबू सैलून वाला(२) शाहिद अंसारी(३) आफरीन शेख(४) अल्ताफ अंसारी(५) शाहनवाज़ नकवा(६) शबनम फिरोज अंसारी इस बात से अनुमान लगाया जाता पुलिस कितनी साफ सुथरी छवि है।दूसरे दिन खान को पुलिस थाने में बुलाकर देवनार के अधिकारी गुमराह कर रहे है और आरोपियों को जमीन कर दिया गई। अभी भी आरोपियों ने जिशान खान को जान से मारने की धमकी दे रहे है। 


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?