डयूटी के दौरान कमरे मे संदिग्ध अवस्था मिला गेटमैन कि लाश

By: Khabre Aaj Bhi
Jul 22, 2020
491

रिपोर्ट : हैदर अली 

दिलदारनगर: : पंडित दीनदयाल उपाध्याय दानापुर रेल खंड के दरौली स्टेशन के गेटमैन ड्यूटी के दौरान अपने कमरे में संदिग्ध अवस्था में मृत पाया गया। स्टेशन अधीक्षक के सूचना पर पहुंची जीआरपी पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए विधिक कार्रवाई में जुट गई।जानकारी अनुसार राकेश कुमार पांडेय ३५  वर्ष पुत्र स्व विजय शंकर पाण्डेय निवासी राजातालाब, ब्लॉक रोड, विहिया थाना विहिया जिला भोजपुर, बिहार दरौली रेलवे स्टेशन के समपार फाटक के पास बतौर गेटमैन कार्यरत थे। जो बीते मंगलवार की रात्रि ड्यूटी पर आने के बाद अपने गेट लॉग में अंदर से दरवाजा बंद कर लिए सुबह देर तक दरवाजा न खुलने के कारण लोगों को अनहोनी की शंका हुई इस पर लोगों ने स्टेशन अधीक्षक को इसकी सूचना दी।

रेलवे स्टेशन दिलदारनगर द्वारा मेमो के माध्यम से जीआरपी  दिलदारनगर को सूचना दिया। सुचना पर चौकी प्रभारी विष्णु कांत मिश्र चौकी मय हमराह घटनास्थल पर पहुंचे। दरवाजा तोड़कर गेट लॉक में दाखिल हुए और शव को बाहर निकाला। उन्होंनेे इसकी सूचना मृतक के परिजनों को दी। मृतक के शरीर पर कोई चोट के निशान नहीं है। परिजनो की मौजूदगी में जीआरपी चौकी इंचार्ज ने पंचायत नामा आदि की विधिक कार्रवाई की। इस संबंध में स्टेशन अधीक्षक दिलदारनगर नफीस अहमद खान ने बताया कि दानापुर मंडल जन कल्याण विभाग द्वारा मृतक के परिवार को बिस हजार रूपये तत्काल आर्थिक सहायता मुहैया कराई गई है।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?