मानखुर्द की करिश्मा भोसले बेटी #करिश्मा भोसले नाम से हुई पहचान

By: Khabre Aaj Bhi
Jun 29, 2020
741

मस्जिद के बाहर लगा लाउडस्पीकर से अजान को लेकर उठाया मुद्दा


मुंबई : मानखुर्द की यह बेटी #करिश्मा_भोसले के नाम से आज पहेचान बनी गई हैं,जो मुम्बई के मानखुर्द,शिवाजी नगर इलाके की पीएमजीपी कालोनी में रहती है। यह क्षेत्र कथित अल्पसंख्यक बहुल क्षेत्र है और यहाँ का विधायक अबु आज़मी है।

मस्जिद सरकारी भूमि पर इसी पीएमजीपी कालोनी के सामने बनी हुई है। जहां दिन में 5 बार अत्यंत ऊंची आवाज में कई लाउडस्पीकर की मदद से अज़ान दी जाती है उस मस्जिद का लाउडस्पीकर मस्जिद के ऊपर न लगा कर बाहर 10 से 15 मीटर के दूरी पर कालोनी के लोग दुखी हो चुके थे। लोगों की नींद और चैन खत्म हो गया है.. किसी कि हिम्मत नहीं थी कि वह मस्जिद के लाउडस्पीकरों का वॉल्यूम कम रखने की रिक्वेस्ट तक कर सके....यह बेटी एक छात्रा है। इसी कालोनी में ठीक इसकी खिड़की के सामने चिंघाड़ता हुआ लाउडस्पीकर लगा था। इस बेटी ने अवश्य पहले अपनी कालोनी के पुरुषों से मस्जिद के लाउडस्पीकरों की आवाज़ कम करने के लिए अवश्य कहा होगा परंतु किसी कापुरुष की हिम्मत नहीं हुई कि वह मस्जिद जाकर वॉल्यूम कम रखने की रिकवेस्ट कर सके।

आज यह बेटी करिश्मा भोंसले स्वयं अकेले मस्जिद पहुंच गई और अपनी बात पूरे ज़ोर के साथ रखी। मस्जिद में उपस्थित कुछ लोग करिश्मा भोंसले को धमकाने लगे.... बाद में बुर्कानशी औरतें भी धमकाने - भगाने के प्रयास शामिल हो गईं । आस पास के दर्जनों मज़हबी लोग आ गए... परंतु करिश्मा भोंसले टस से मस नहीं हुई मोर्चे पर डटी रही !

अंततः पुलिस आ गई और बातचीत और क्षेत्र में तनाव कम करने हेतु करिश्मा भोसले को थाने ले आयी थाने में पुलिस ने करिश्मा को अपनी बेबसी दिखाई कि " इस मामले में पुलिस कुछ नहीं कर सकती अतः करिश्मा भोंसले को घर चला जाना चाहिए "

 लोकल आमदार  अबु आज़मी भी विवाद में कूद गया और बयान दिया कि अगर करिश्मा भोंसले और उसके परिवार को अज़ान की ऊंची आवाज से दिक्कत होती है तो करिश्मा भोंसले का परिवार मॉनखुर्द छोड़कर कही और चला जाये अज़ान ऐसे ही जारी रहेगी।" करिश्मा भोंसले शिवाजी राजे की वंशज है,हौंसला है.. मगर अकेले इतने बड़े संगठित, राजनीतिक बाहुबलियों से अकेले कैसे जूझ सकती है ? करिश्मा भोंसले ने साहसिक कारनामा बेशक किया है.... मगर हम का  पुरुष इस बेटी की सुरक्षा और प्रतिष्ठा की रक्षा कर पाएंगे । इसलिए आज कुछ दिन पहेले कोई नहीं पहचानने वाली को बेटी #करिश्मा_भोसले के नाम से हुई पहचान है आज सभी हिन्दू संघटन करिश्मा भोसले के साथ मे खड़ा दिखाई दे रहा है । 



Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?