बिंद बस्ती के मतदाताओं ने चुनाव का किया बहिष्कार

By: Vivek kumar singh
Jun 01, 2024
342


सेवराई/गाजीपुर : जमानिया विधानसभा के जबुरना गांव के कशेरुआ बिंद बस्ती में आज लोकसभा चुनाव के मतदान दिवस के दिन मतदाताओं ने विकास कार्यों के न होने के कारण चुनाव का बहिष्कार करते हुए मतदान करने से मना कर दिया। इस दौरान गांव की महिलाओं को पुरुष मतदाताओं ने आरोप लगाया कि ग्राम प्रधान व विधायक एवं अन्य अधिकारी कर्मचारियों के द्वारा गांव में कोई भी विकास कार्य नहीं कराया गया है गांव में आज भी लोग गंदी गालियों मैं जहां आवागमन करने को विवश है वही मूलभूत सुविधाओं के न होने के कारण लोगों को काफी परेशानियां वह मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। दोपहर 1:00 बजे तक केवल तीन मतदान ही किए गए थे जो उसे विद्यालय पर कार्य महिला रसोइयों के द्वारा दिया गया था। लोगों ने बताया कि गांव में ना ही खेलने के लिए मैदान वह ना ही कब्रिस्तान है। कर्मनाशा तटवर्ती इलाका होने के कारण यहां आए दिन कटान व अन्य तरह की समस्याएं झेलनी पड़ती है। जबुरना ग्राम सभा अंतर्गत कशेरुआ बिंद बस्ती के मतदान केंद्र के पीठासीन अधिकारी ने कहा कि इस बूथ पर कुल 480 मतदाता हैं लेकिन दोपहर 1:00 बजे तक एक भी मतदाताओं ने मतदान नहीं किया है। इस मामले में जब जिलाधिकारी एवं मुख्य निर्वाचन अधिकारी आर्यका अखौरी से बात की गई तो उन्होंने कहा कि मामला संज्ञान में है मौके पर खंड विकास अधिकारी व अन्य अधिकारियों को भेजा गया है किसी भी हाल में मतदान वहां शुरू कराया जाएगा। वहीं क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों के आश्वासन व अधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद करीब 4:30 बजे से मतदान शुरू हो गया।


Vivek kumar singh

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?