अंग्रेजी शराब दुकान का औचक निरीक्षण,दुकानदार को लगाई कड़ी फटकार

By: Vivek kumar singh
May 30, 2024
460

सेवराई /गाजीपुर : एसडीएम संजय यादव ने गुरुवार की शाम अंग्रेजी शराब दुकान का औचक निरीक्षण करते हुए बिक्री रजिस्टर और स्टॉक का मिलान किया इस दौरान वहां साफ सफाई न मिलने पर दुकानदार को कड़ी फटकार लगाई साथ ही चेताया कि अगर लोकसभा चुनाव के दौरान कहीं से शराब बिक्री की शिकायत मिलती है तो उनके खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। अपनी मौजूदगी में उन्होंने शासन के दिशा निर्देश के क्रम में लोकसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए शाम 6:00 बजे दुकान को सील बंद कराया।

गौरतलब हो कि लोकसभा चुनाव को लेकर शासन द्वारा सभी मदिरालय को आज शाम 6:00 बजे से बंद करने को निर्देशित किया गया था। जो पुन: 1 जून को चुनाव संपन्न होने के बाद शाम 6:00 बजे के उपरांत खुलेंगे। इस दौरान एसडीएम संजय यादव ने भदौरा स्थित अंग्रेजी शराब दुकान बियर दुकान का निरीक्षण किया और स्टॉक एवं बिक्री रजिस्टर देखा। दुकान के आसपास गंदगी पाई जाने पर उन्होंने दुकानदार को कड़ी फटकार लगाई। इस दौरान शराब खरीदने पहुंचे ग्राहकों एवं दुकानदार में हड़कंप की स्थिति बनी रही।

इस बाबत एसडीम संजय यादव ने बताया कि दुकानों का निरीक्षण किया गया है। और उन्हें अपनी मौजूदगी में शाम 6:00 बजे के बाद बंद कराते हुए सील किया गया है। अगर किसी दुकानदार के खिलाफ अवैध रूप से शराब की बिक्री करने की शिकायत मिलती है तो उसके खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। कहाकि 1 जून को चुनाव संपन्न होने के बाद शाम 6:00 बजे से दुकान पुन: खुलेंगी।


Vivek kumar singh

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?