बिजेपी 40 सीट पर आजाए अधीक है... ओमप्रकाश सिंह

By: Vivek kumar singh
Jun 01, 2024
391

सेवराई/गाजीपुर : लोकसभा चुनाव के दौरान जमानिया विधायक ओमप्रकाश सिंह ने कहा कि अंतिम चरण अंतिम दिन 2024 का मत पेंटी में सब की तकदीर और तस्वीर बंद हो गई है अच्छा चल रहा है भारतीय जनता पार्टी पूरी तरह से मैदान छोड़ रही है जनता हर हालत में बदलाव चाह रही है। जनता कहीं भी बैठने के मूड में नहीं है जनता इस बार मोदी जी को नहीं बैठेंने देगी। गठबंधन के बारे में पूछने पर बताया कि इस बार गठबंधन सरकार बन रही है गर्मी के बावजूद लोग बढ़ चढ़कर मतदान कर रहे हैं लोगों के मन में सत्ता बदलने का ध्येय है जिसको निभा रहे हैं। सरकार की अग्नि वीर जैसी योजनाओं के चलते गहमर जैसे सैनिक बहुल गांव के युवा भी अब सी भर्ती में रुचि नहीं ले रहे है। यूपी में सत्ता के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि बीजेपी 40 सीट पर जाए वही अधिक है।


Vivek kumar singh

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?