मछली शहर तहसील परिसर से दिनदहाड़े बाइक चोरी से अधिवक्ताओं में रोष

By: Khabre Aaj Bhi
Jun 13, 2020
479

 रिपोर्टर अफसर  अली 

 जौनपुर:  मछली शहर तहसील अधिवक्ता सतीश कुमार एडवोकेट पुत्र रामफेर निवासी  बिदूना थाना मीरगंज रोजमर्रा के मुताबिक बाइक नंबर UP.62.BK.8506 तहसील परिसर में दिन के 12:00 बजे बाइक खड़ी करके अपनी सीट पर गए और 1 घंटे के बाद जब किसी काम से बाहर निकले बाइक को देखा तो बाइक जहां खड़ी किए थे वहां बाइक नहीं थी इधर-उधर ढूंढने के बाद उन्होंने 112 नंबर पुलिस व कोतवाली मछली शहर को सूचना दी मौके पर पहुंचे कोतवाल विजय चौरसिया वह उनकी टीम जांच पड़ताल में जुट गई।

मछली शहर तहसील परिसर में बाइक चोरी का यह कोई पहला मामला नहीं है इससे पहले भी दो अधिवक्ताओं की बाइक चोरी हो चुकी है जिसका आज तक कोई पता नहीं चला वाहन चोरों का हौसला बुलंद होता जा रहा है आए दिन कस्बे में वाहन चोरी का मामला बढ़ता जा रहा है पुलिस मामला दर्ज कर सिर्फ देती है अश्वासन और चोरों का हौसला दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है जिससे अधिवक्ताओं में बाइक चोरी को लेकर बेचैनी बढ़ती जा रही हैं



Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?