बारा में चोरों ने लाखों के जेवर उड़ाए, पुलिस जांच में जुटी

By: Vivek kumar singh
Sep 16, 2024
241

सेवराई /गाजीपुर :  गहमर थाना क्षेत्र के ग्राम बारा निवासी मोहम्मद वसीम खान पुत्र मोहम्मद नसीम खान के घर 14 सितंबर की मध्य रात्रि में चोरों द्वारा घर का सारा आभूषण चुरा लिया गया । चोरी की घटना के वक्त परिवार का कोई भी सदस्य घर पर मौजूद नहीं था । वसीम खान जनपद सीतापुर में जल निगम में जे ई के पद पर कार्यरत है जबकि उनके माता पिता लखनऊ में स्वामी विवेकानन्द अस्पताल में  ईलाज कराने गए थे और घर का चाभी अपने पड़ोसी को देकर गए थे। 

घटना की जानकारी 15 सितम्बर को फोन से होने के बाद वसीम खान द्वारा 112नम्बर को फोन से सुचित किया उसके बाद पुलिस 10ः30 से 11ः00 बजे रात्रि में घटना स्थल पर गयी,लेकिन पुलिसकर्मी घर का दरवाजा बंद होने के कारण अन्दर नहीं जा सके। पुनः 16 सितम्बर को प्रार्थी द्वारा थानाध्यक्ष गहमर को लिखित तहरीर देकर चोरी की घटना का जानकारी दिया। उसके बाद चौकी इन्चार्ज बारा द्वारा मौका मुआयना किया गया तथा पुलिस द्वारा आश्वासन दिया गया कि बहुत जल्द ही चोरी की घटना का पर्दाफास कर दिया जाएगा। चोरी की इस घटना से गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है।


Vivek kumar singh

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?