To view this video please enable JavaScript, and consider upgrading to a web browser that supports HTML5 video
सेवराई /गाजीपुर : पीडीडीयू- दानापुर रेलखंड के भदौरा और दिलदारनगर रेलवे स्टेशन के बीच करवनीया डेरा के पास डाउन रेल लाइन की पटरी आज 8:52 बजे टूटने से डेढ़ घँटा तक रेल परिचालन बाधित हो गया।
रेल सूत्रों के अनुसार ट्रेन नंबर 15125 काशी जनशताब्दी एक्सप्रेस के गुजरने के बाद डाउन लाइन पर भदौरा और दिलदारनगर रेलवे स्टेशन के बीच रेल पटरी टूट गई। पेट्रोलिंग कर रहे कीमैन की नजर टूटी रेल पटरी पर पड़ने पर उसने मामले की जानकारी रेल अधिकारियों को कराई।
सूचना पाकर मौके पर पहुंचे रेल पथ विभाग के कर्मचारियों ने टूटी पटरी का मरम्मत किया। जिसके बाद करीब 10:15 बजे स्थानीय स्टेशन से बालसाड़ उधना एक्सप्रेस खुलकर बक्सर की ओर रवाना हुई। डाउन रेल लाइन में कीमैन लक्ष्मण दास डाउन रेल लाइन में पेट्रोलिंग कर रहे थे। तभी उनकी नजर टूटी रेल पटरी पर पड़ी। उसने तत्काल इसकी जानकारी भदौरा स्टेशन एवं रेल कंट्रोल को दी। वहा से सूचना दानापुर नियंत्रण कक्ष को अवगत कराया गया।
नियंत्रण कक्ष की सूचना पर बालसाड़ उधना एक्सप्रेस ट्रेन को स्थानीय स्टेशन के डाउन लूप लाइन में रोका गया। वही रेल पथ विभाग के इंजीनयर अमित कुमार ने रेल कर्मियों संग मौके पर पहुंचकर टूटी रेल पटरी को दुरुस्त कराया। तब जाकर करीब 10:15 बजे ट्रेनों का परिचालन बहाल हुआ। इस कारण दिलदारनगर डाउन लूप लाइन में बालसाड़ उधना एक्सप्रेस, मेन लाइन पर लोकमान्य डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस, दरौली में भागलपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस, लूप लाइन में मेमू पैसेंजर , जमानियां में मगध एक्सप्रेस खड़ी रही।
इस बाबत रेलवे की जनसंपर्क अधिकारी संजय कुमार ने बताया कि रेल पटरी टूटने की वजह से सुबह 8:52 बजे से 10:15 बजे तक करीब एक घण्टे तक पंडित दीनदयाल उपाध्याय दानापुर रेलखंड के डाउन लाइन पर रेल परिचालन बाधित रहा। जिसे रेल कर्मियों के द्वारा मरम्मत उपरांत रेल परिचालन सुचारू कराया गया।
Reporter - Khabre Aaj Bhi
0 followers
0 Subscribers