गंगा के बढ़ते जलस्तर के कारण लोगों में दशहत का माहौल

By: Vivek kumar singh
Sep 16, 2024
86


सेवराई/गाजीपुर  : तहसील क्षेत्र के गंगा तटवर्ती इलाकों में गंगा के बढ़ते जलस्तर के कारण लोगों में दशहत का माहौल बन गया है। गंगा के बढ़ते जलेसर के कारण गांव में कई संपर्क मार्ग डूब गए हैं वहीं कामाख्या धाम रेवतीपुर मुख्य संपर्क मार्ग भी कई जगह पानियों में डूब जाने के कारण संबंधित गांव के लोगों का संपर्क टूट गया है। गांव के लोगों के द्वारा गंतव्य के लिए जाने हेतु नाव का प्रयोग किया जा रहा है वहीं शासन स्तर से अभी कोई सहायता मुहैया नहीं कराई गई है।

रविवार की शाम क्षेत्राधिकारी जमानिया अनूप सिंह ने गहमर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार मिश्रा के साथ तटवर्ती इलाकों में भ्रमण किया एवं ग्रामीणों से अपील किया कि वह पानी की पहुंचे दूर रहे। उन्होंने संबंधित पुलिसकर्मियों से पेट्रोलिंग बढ़ाने व ग्रामीणों को पानी की पहुंच से दूर रहने के लिए निर्देशित किया। गौरतलब हो कि इन दोनों जनपद में गंगा और सहायक नदियों में पानी का बढ़ाव तेजी से है जिससे संबंधित क्षेत्र के लोगों में बाढ़ को लेकर भय बना हुआ है। गंगा की सहायक नदी कर्मनाशा में भी जलसर बढ़ाने के कारण तटवर्ती इलाकों के खेतों में पानी भर गया है जिससे किसानों की फसले बर्बाद हो गई हैं।कर्मनाशा व गंगा तटवर्ती इलाकों के लोगों ने शासन प्रशासन से बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में सहायता मुहैया करने की अपील की है।


Vivek kumar singh

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?