गाजीपुर में पुलिस स्मृति दिवस पर शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि

By: Izhar
Oct 21, 2025
12

गाजीपुर : पुलिस लाइन में स्थित शहीद स्मृति स्थल पर पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय ने शहीद पुलिस और पैरामिलिट्री फोर्स के जवानों को याद करते हुए स्मृति स्थल पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर महोदय ने पुलिस तथा पैरामिलिट्री फोर्स के विभिन्न जवानों की वीरगाथा भी बताई, जिन्होंने राष्ट्रसेवा हेतु पूर्ण प्रतिबद्धता और निष्ठा के साथ अपने कर्तव्यों का पालन करते हुए अपने प्राणों की आहुति दी।

पुलिस लाइन में मौजूद अन्य अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने भी पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक नगर/ग्रामीण, सभी सर्किलों के क्षेत्राधिकारी, सी०एफ०ओ० तथा अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण मौजूद थे। गाजीपुर पुलिस ने शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देते हुए उनके प्रति सम्मान और निष्ठा प्रकट की ।


Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?