गोवंडी के पदमा नगर मे लगी भायनक आग से 25 से अधिक झोपड़े जलकर खाक

By: Khabre Aaj Bhi
Jun 03, 2020
490


मुंबई: गोवंडी के पदमा नगर के रोड नंबर 15 पर सुबह 5 बजे के करीब अचानक आग लग लगने से 25 से अधिक झोपड़े जलकर खाक हो गये आग की खबर दमकल विभाग दी जाने के बाद दमकल की कई गड़िया मौके पर पाहुच कर कई घंटे के बाद आग पर काबू पाया जबतक आग पर काबू पाया गया तबतक बहुत देर  हो गई थी । कच्चे मकान होने कारण जबतक दमकल की गड़िया पाहुचती तबतक 25 से अधिक झोपड़े जलकर खाक हो गये थे इस आग से किसी की हताहत होने की खबर नहीं थी । इधर आग ने तांडव मचाया जिससे लोगो को बड़ी मुसीबत का सामना करना पड रहा है । जिससे बेघर हुये लोग बरसात मे खुले आसमान मे रहने को मजबूर हो गये अभी भी लोग अपने जले हुये समान को तलासने मे जूटे थे की हमारा अभी भी कोई समान आग से बचा है ।उन सभी के सामने बरसात मे रहने से लेकर खाने की भरी मुसीबत होने से सभी लोग सोच कर परेशान है 
इधर आज से  मौसम ने भी करवट लिया की मौसम विभाग ने चक्रवाती तूफान के चलते पूरे मुंबई मे हाई अलर्ट कर दिया । लेकिन मुंबई मे हाई अलर्ट का खतरा टल गया । 


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?