जमीनी विवाद को लेकर हुआ जानलेवा हमला दो हुए बुरी तरह घायल

By: Khabre Aaj Bhi
May 12, 2020
371

 रिपोर्ट: अफसर अली

जौनपुर:  मछली शहर  नगर पंचायत शादीगंज दक्षिणाआज दिनांक 11/5/20 को स्टे की जमीन पर कुलदीप मौर्य पुत्र राम खेलावन मौर्य और उनके लड़के धर्मेद्र उर्फ (प्रधान) जितेंद्र व नागेंद्र को लेकर अवैध निर्माण करा रहे थे जिसकी सूचना 112 नंबर पर  प्रार्थी द्वारा देने पर पुलिस मौके पर आ कर काम को रोकवा दिए और थाने कागज लेकर जाने पर माननीय कोतवाल महोदय द्वारा काम करने के लिए विपक्षी गण को मना कर दिया गया तथा कोतवाल के  मना करने के वजूद विपक्षी गण पुनः शाम को करीब 7:30 उक्त जमीन पर निर्माण कार्य शुरू कर दिए जिससे प्रार्थी सूर्यप्रकाश व अपने छोटे भाई संजय जा कर मौके पर मना करने लगे जिससे विपक्षी गण गाली गलौझ करते हुए लाठी डंडा व ईट से प्रार्थी को मारने लगे

प्रार्थी के शोर मचाने पर चौराहे पर मौजूद लोगों ने शोर सुनकर मौके पर पहुंचे और बीच-बचाव किए जिससे प्रार्थी की जान बच पाई  और प्रार्थी व प्रार्थी के भाई को विपक्षी गण मार कर बुरी तरह घायल कर दिए प्रार्थी की बाया हाथ फैक्चर हो गया और संजय की सिर फट गया और वह बुरी तरह से घायल हो गयाi

तथा थाने द्वारा मेडिकल परीक्षण के लिए मछली शहर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उपचार के लिए भेजा गया जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक जांच के बाद गंभीर चोट को देखते हुए सदर हॉस्पिटल जौनपुर के लिए रेफर कर दिया गया जहा उन दोनों का उपचार चल रहा है


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?