गेहूं की मडाई कर ने ट्रेक्टर लेकर खेतों में जा रहे किसान की गोली मारकर दबंगों ने की हत्या

By: Khabre Aaj Bhi
Apr 18, 2020
462


बरेली ब्यूरो : योगेन्द्र सिंह

बरेली : बरेली थाना क्षेत्र सिरौली के गांव में टैंकर थ्रेशर से गेहूँ की निकासी के रेट कम्पटीशन में दो टैंकर स्वामी किसानों में हुआ खूनी संघर्ष एक कि हुई मुक्त प्रेमपाल यादव पुत्र राजपाल उम्र-45 वर्ष करीब ग्राम नुसरत गंज थाना सिरौली बरेली को गाॅव के 1-पानसिंह लोधी राजपूत पुत्र बद्री व 2-रामेन्द्र  पुत्र सीताराम नि0गण ग्राम नुसरतगंज थाना सिरौली जिला बरेली ने गोली मारकर हत्या कर दी है हत्या का कारण ट्रैक्टर थ्रेसर दोनो पक्षों के पास है।


जिससे गाॅव के लोगो की गेहूँ की मड़ाई इनके द्वारा की जा रही थी। मृतक गेहू के मड़ाई के एवज में 20 पीपा गेहू पर एक पीपा गेहूू ले रहा था। जबकि अभियुक्तगण का कहना था कि तुमने गेहू मड़ाई का रेट खराब कर दिया हम लोग 15 पीपा गेहू की मड़ाई पर 01 पीपा गेहू ले रहे है इतना ही तुम भी लो  मृतक ने लेने से मना किया तो पान सिंह व रामेन्द्र ने सामने से सीने व पैर में 2-3 गोली मारकर हत्या कर दी।


 


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?