खड़ी दोपहरी में छात्र कर रहा विद्यालय की साफ़-सफाई

By: Khabre Aaj Bhi
Apr 18, 2020
399


रिपोर्ट : हैदर अली

200 रूपये में छिन रहा बचपन

मछलीशहर(जौनपुर) : कहा जाता है कि आज के बच्चे कल के भविष्य होते है,पर आज-कल ऐसे ही भविष्य के साथ खिलवाड़ करना हमारे समाज की आदत बन गयी है।हम बात कर रहे है क्षेत्र में स्थित बरसठी विकासखंड स्थित प्राथमिक विद्यालय गोहका की जहा पर एक छात्र 200 रूपये के लिए कड़ी दोपहर में साफ़-सफाई करता देखा गया।उक्त छात्र से जब तरुणमित्र संवाददाता ने जानकारी करनी चाही तो उसने बताया कि वह कक्षा 9वीं का छात्र है जिसे उक्त गाव के सफाई कर्मी ने 200 रूपये देने की बात कह कर विद्यालय परिसर की साफ़-सफाई करवा रहा है।बात यही तक सिमित नहीं रही जब जानकारी जुटाई गयी तो पता चला कि उक्त गाव में तैनात सफाई कर्मी गाव में दिखता नहीं।बड़ी जरुरत पड़ने पर वह ऐसे ही पैसे देकर अपना काम करवा लेता है।जहा एक ओर सरकार बच्चों को वास्तव में देश का भविष्य मानकर उन्हें सुविधा प्रदान करती है वही सरकारी तंत्र ही इस व्यवस्था को धूल-धूसित करती दिखाई दे रही है।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?