मीरगंज पुलिस ने पकड़ी अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री

By: Khabre Aaj Bhi
Apr 16, 2020
388


बरेली ब्यूरो: योगेन्द्र सिंह

बरेली : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने सभी थाना क्षेत्र के अधिकारियों को निर्देश दिया है कि कही पर भी अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री मिले उसपर सख्त से शख़्त कार्यवाही की जाए कप्तान के  निर्देश पर मीरगंज पुलिस क्षेत्र में गश्त कर रही थी कि तभी पुलिस को मुखविर द्वारा सूचना मिली कि सैजना कि गोंटिया के जंगल में अवैध हथियारों की फैक्ट्री में हथियार बनाये जा रहे है मुखवीर कि सूचना पर हल्का इंचार्ज पुलिस फ़ोर्स के साथ सैजना कि गोंटिया पर दबिश दी पुलिस को पिलाखार नदी के पास एक झोपड़ी में 3 लोग अवैध हथियार के साथ झोपड़ी में हथियारों के साथ बैठे हुए थे पुलिस ने नरेश पाल मौर्य ,हरप्रसाद मौर्य ,और चंद्रपाल मौर्य को मौके से गिरफ्तार कर लिया ,पुलिस को देख हथियार बना रहे तीनो लोग भागने की कोशिश करने लगे तभी पुलिस ने भाग कर तीनो लोग को पकड़ थाने ले आयी ।

सीओ जगमोहन सिंह बुटोला ने बताया कि पुलिस ने तीन लोगों को पिलाखार नदी के पास बनी झोपड़ी से पकड़ा है तीनो का मेडिकल करवाकर जेल भेजा जा रहा है ।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?