To view this video please enable JavaScript, and consider upgrading to a web browser that supports HTML5 video
बरेली ब्यूरो : योगेन्द्र सिंह
बरेली : अपर नगर आयुक्त श्यामलता आनंद गर्भवती हैं। डॉक्टरों ने घर में ही रहने की सलाह दी है, लेकिन वैश्विक महामारी कोरोना के बीच वह अपनी फ्रिक छोड़कर फ्रंट लाइन वॉरियर की तरह फर्ज निभा रही हैं। शहर को स्वच्छ व सैनिटाइज कराने के लिए फील्ड में घूमकर साफ-सफाई की व्यवस्थाएं देख रही हैं। छुट्टी लेकर घर पर बैठने के बजाय ड्यूटी पर घंटो तैनात रहकर सफाई कर्मियों का हौसला बढ़ा रही हैं
कोरोना संक्रमण से बचाव की गाइडलाइन में अभी तक गर्भवती महिलाओं के लिए बहुत कुछ स्पष्ट नहीं है। फिर भी डॉक्टर उन्हें खास एहतियात बरतने को बोल रहे हैं। अपर नगर आयुक्त श्याम लता आनंद भी गर्भवती हैं। बावजूद इसके वह निरंतर कार्य में सक्रिय हैं। जब अधिकतर अधिकारी अपने घरों से काम कर रहे हैं, वह अपने कार्यालय में लगातार बैठ रही हैं। इतना ही नहीं शहर में सफाई के हालात भी देख रही हैं
बानखाना में व्यवस्था देखने पहुंची। वहां डलावघर से कूड़ा नहीं उठने पर फोन कर मुख्य सफाई निरीक्षक से कहा। मनिहारन गली, कुतुबखाना चौराहा, बड़ा बाजार में रुककर सफाई व्यवस्था चेक की। वहां मिले कर्मचारियों का मनोबल बढ़ाया। अपर नगर आयुक्त श्याम लता आनंद ने बताया कि नगर निगम पूरी तरह शहरवासियों की सेवा में लगा है। सफाई कर्मचारी भी काम में जुटे हैं। उन्होंने लोगों से घरों में ही रहने की अपील भी की।
Reporter - Khabre Aaj Bhi
0 followers
0 Subscribers