To view this video please enable JavaScript, and consider upgrading to a web browser that supports HTML5 video
रिपोर्ट: अफसर अली
उत्तर प्रदेश: जौनपुर के मछली शहर तहसील के ग्राम सभा पराहित के ताल में 13 बिस्सा गेहूं के फसल को काटकर थ्रेसर द्वारा दवाने के इंतजार में बोझ बनाकर रखे गेहूं में चिलचिलाती धूप के चलते फसल में आग लग जाने से सारी फसल जल के हुई राख किसान हुआ बर्बाद सदमे में है पूरा परिवार हैं
यह मामला फत्तूपुर पोस्ट मथुरा मतरी थाना व तहसील मछली शहर जनपद जौनपुर का है पूर्णमासी 65 वर्ष पुत्र सुरजू जो कि फत्तूपुर निवासी है जिसका खेत ग्रामसभा पराहित में है पूरे परिवार के साथ गेहूं की कटाई कर थ्रेसर द्वारा दवाने के इंतजार में थे जैसे ही खेत से कुछ दूर गए होंगे कि कुछ नाश्ता पानी कर ले उसी दौरान खेत में आग लग गई जब तक वह खेत के पास पहुंचे उनकी नजरों के सामने सारी फसल जलकर राख हो गई इसकी सूचना उन्होंने तत्काल फत्तूपुर के लेखपाल अश्वनी शुक्ला को दी अश्वनी शुक्ला मौके पर पहुंच कर जांच की उन्होंने कहा यह क्षेत्र हमारा नहीं है ग्राम सभा पराहित के लेखपाल हेमंत यादव है लेकिन इस सारी घटना की जानकारी अश्वनी कुमार शुक्ला ने परा हित लेखपाल को मौके से दिया आगे की कार्रवाई के लिए किसान को आश्वासन दिया कि हम सरकार से इसके मुआवजे के लिए रिपोर्ट लगाकर सरकार को भेज देंगे।
खबरें आज भी रिपोर्टर अफसर अली मौके पर पहुंचकर भुक्तभोगी पूर्णमासी 65 वर्ष पुत्र सुरजू बातचीत में उन्होंने बताया की हमारे दो बेटे और दो बहू हैं और घर में पांच छोटे-छोटे बच्चे हैं उन सब का पालन पोषण इसी से चलता है साहब पूरी फसल जलकर तबाह हो गई हमें समझ में नहीं आ रहा कि हम क्या करें हम साल भर क्या खाएंगे हमारे दोनों बेटे मेहनत मजदूरी करते हैं जब से क्रोना वायरस फैला है और लॉक डाउन हुआ है तब से कोई काम ना होने के कारण सभी घरों में बैठे हैं हमारा पूरे परिवार का दारोमदार इसी खेती के सहारे चलता था अब हम क्या करें कुछ समझ में नहीं आ रहा है हम लोगों के ऊपर मुसीबत का पहाड़ टूट गया अब हम साल भर क्या खाएंगे।
नीलम देवी जोकि भुक्तभोगी की पड़ोसी फत्तूपुर निवासी हैं उन्होंने बताया आग जब लगी हम लोग दौड़ते हुए मौके पर पहुंचे और आग बुझाने का कोशिश की लेकिन पानी का भी कोई साधन ना होने की वजह से देखते ही देखते सारा गेहूं राख के ढेर में बदल गया और हम लोग कुछ कर नहीं पाए।
Reporter - Khabre Aaj Bhi
0 followers
0 Subscribers