लॉक डाउन में भूखे नागरिको को खाना वितरण

By: Khabre Aaj Bhi
Apr 07, 2020
625

मुंबई:  एम पूर्व प्रभाग क्रमांक 138 अंतर्गत आने वाले रमन मामा नगर में पिछले 10 दिनों से लगातार दोनों समय का खाना जरूरत मंदो में ईशान्य मुंबई स्लम सेल के तालुका अधक्षय वंसत कुंभार ने सहायता किया ।इसके अलावा तकरीबन 20 लोगों को 3 किलो चावल,दाल, तेल,शक्कर उपलब्ध करवाकर दिया है ।इस तरह की मुंबई करो कि मदद जरूरत मंद नागरिकों तक पहुंच रही है ।पर आश्चर्य की बात यह कि तीन महीनों तक का आम नागरिकों की केंद्र की बीजेपी और नरेंद्र मोदी सरकार की घोषणा सिर्फ हमेशा की तरह जुमले बाजी साबित हुई है ।अधिकृत राशन कार्ड धारकों को अभी तक राज्य की महाविकास आघाडी सरकार की 21 दिनों के लॉक डाउन भूख से  लड़ने के लिये केंद्र सरकार का भेजे जाने वाला गेंहू अभी तक उपलब्ध नहीं करवाया है ।इतना ही नहीं राज्य की उद्धव सरकारकी अभी तक भूमि पुत्रो से लेकर मुंबई करो के लिये एक चवन्नी की सरकती मदद नहीं किया है ।जिससे उद्धव सरकार को लेकर जनता में रोष व्याप्त हो चुका है ।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?