लॉक डाउन में पुलिस के नाक के नीचे खुले आम बिक रहा के मेडिकल नशा

By: Khabre Aaj Bhi
Apr 06, 2020
763

लिखित शिकायत के बाद भी नही हुई करवाई नाकाम रहे पुलिस अधिकारी 

मुंबई: गोवंडी के देवनार पुलिस थाने की हद में टाटा नगर में लॉक डाउन के कुछ लोग पालन तो कर रहे है कुछ लोग नही कर रहे है जैसे कि टाटा नगर के दत्ता मंदिर के आस पास की पान बेचने वाले दुकानों पर  गुटखा,तम्बाखू ,पान रात को 12 बजे तक खुलेआम बेच कर संचार बंदी का उलंघन करते नजर आते है । 

 पूरे देश मे लॉक डाउन के चलते शराब बंद है लेकिन नाश बेचने का लॉक डाउन नही है जिससे रात दिन मेडिकल नशा कोको,गांजा, ,बटन, गुटखा पर समान पर पाबंदी है वही समान बाजार में खुले आम बिक रहा है।

 खबरे आज भी समाचार की तरफ से चार ठिकाने की कई शिकायतें वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक देवनार के चार से पांच महीने पहिले हि की गई जाने के बाद भी आज तक नशा बेचने का कारोबार बंद नही हुआ उल्टा जोर में चल रहा है जिससे जाहिर होता है कि पूरे देश मे लॉक डाउन होने के कारण पूरे राज्य व जिला के बॉर्डर शिज़ कर दिया है तो इस नशे का कारोबार करने वाले को को नशे का सामान किस तरह मिलता है । जब हर जगह हर गली रोड पर पुलिस की नाकाबंदी है तो नशा का सामान कौन मुहैया करा है । इससे इस बात का अंदाजा लगाया जा रहा है कि नशे का कारोबार करने वाले साथ पुलिस व प्रशासन के लोग ही मिले है। ऐसा जाहिर होता है जोकि सरकारी गाड़ियों में लाकर नशे का सामान लेकर देकर कारोबार करवाते है और बेचने वाले एक मोहरा होता है । 



Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?