चिलम बाजों ने खेत में खड़ी गन्ने की फसल में लगाई आग

By: Khabre Aaj Bhi
Apr 01, 2020
388

 

बरेली ब्यूरो : योगेंद्र सिंह

बरेली अलीगंज थाना क्षेत्र के  रमपुरा खुर्द गांव के किसान राजाराम के खेत में कुछ अज्ञात लोग चिलम पी रहें थे और इन चिलम बाजों लोगो की लापरवाही राजाराम की कई विघा खेत मे खड़ी गन्ने फसल देखते ही देखते आग में जलकर राख हो गई और जलते हुए गन्ने के खेत आग की लपटों को देख कर ग्रामीणों एवं आसपास के क्षेत्र में हड़कम्प गया जिस से ग्रामीणों ने बड़ी मस्कत से आग पर काबू पाते हुए गन्ने के खेत से आगे नही बढ़ने दिया जिसे गन्ने की फसल का ही नुकशान हुए और गनीमत यह रही कि ग्रामीणों के प्रयास से   


गन्ने के खेत में लगी आग गन्ने के तक ही सीमित रही जिससे हजारों किसान बर्बाद होने से बच गए वरना लाखो विघा पूरा गेहूं की खड़ी फसल का एरिया जलकर राख हो जाता  ग्रामीणों की माने तो इस समय बहुत से लोग गांव में  बाहर से आए हुए है जिन्हें नशे की लत लगी हुई हैं बोलो सुल्फा एवं गांजे को चिलम में भर कर नशे की लत को मिटाते है जिस के  परिणामस्वरूप यह अग्निकांड हुआ है ग्रामीणों नेअग्निशामक मशीन 101 को फोन लगाया लेकिन फोन उठा ही नहीं। किन्तु डायल 112 की पुलिस ने मौखे पर पहुँच गई जब तक ग्रमीणों ने आग पर काबू पालिए था।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?