मोतीगंज थाने का अर्धवार्षिक निरीक्षण करने पहुँचे अपर पुलिस अधीक्षक

By: Khabre Aaj Bhi
Mar 21, 2020
515


मोतीगंज गोंडा: आज मोतीगंज थाने का अर्धवार्षिक निरीक्षण करने अपर पुलिस अधीक्षक पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक महेंद्र कुमार ने मोतीगंज थाने पहुंचकर सर्वप्रथम मोतीगंज थाना के परिसर की साफ सफाई देखने के बाद पर्यावरण प्रेमी अपर पुलिस अधीक्षक ने परिसर में लगे आम व अन्य पेड़ों को भी देखा साथ ही फूल पौधों को भी देखकर संतुष्ट हुए बाहरी परिसर को देखने के बाद अपर पुलिस अधीक्षक मेष में घुसे और बन रहे वहां के भोजन व अलवर से बातचीत की तथा उसकी समस्याएं पूछी उसके बाद अपर पुलिस अधीक्षक सीधे पुलिस कार्यालय पहुंचे और थाने में मौजूद हेडकांस्टेबल राजेश सिंह व कार्यालय में नियुक्त पुलिसकर्मियों से पुलिसकर्मियों से पत्रावलियों के रखरखाव व अन्यकागजजों के बारे में जानकारी की उन्होंने कार्यालय में अपराध रजिस्टर शास्त्र रजिस्टर त्योहार रजिस्टर आगंतुक रजिस्टर लंबित विवादों की पत्रावली या देखी उसके बाद अपर पुलिस अधीक्षक शस्त्रागार में गए और माल खाना को बिधवत देखा उसके बाद टी एन एस (कंप्यूटरकक्ष) में गए और वहां काम कर रहे कर्मचारियों से बातचीत की और उनकी समस्याएं सुनी।


समय से कार्य पूरा करने की हिदायत दी उसके बाद अपर पुलिस अधीक्षक उपनिरीक्षक आवास महिला आवास व अन्य आवासों को देखा परिसर में बने शौचालय वाह शुद्ध पेयजल के बारे में जानकारी ली अपर पुलिस अधीक्षक ने लावारिस वाहनों को देखा और तितर-बितर खडे वाहनों को सही लाइन में खड़े करने का निर्देश दिया


अपर पुलिस अधीक्षक महेंद्र कुमार ने समस्त पुलिसकर्मियों व उप निरीक्षकों की मौजूदगी में थाने में रखें सभी शास्त्रों के बारे में जानकारी  ली तथा लंबित विवेचना ओं को समय से पूरा करने का निर्देश दिया अपर पुलिस अधीक्षक ने कोरोना वायरस के बारे में भी पुलिसकर्मियों को सचेत किया उन्होंने कहा कि डरने की कोई  बात नहीं है साफ सफाई पर विशेष ध्यान दें और स्वच्छता अपनाएं। अपर पुलिस अधीक्षक ने मोतीगंज थाने के अर्ध वार्षिक निरीक्षण ने लगभग डेढ़ घंटा रुके और संतुष्ट दिखे

निरीक्षण के समय थाना प्रभारी निरीक्षक कन्हाई प्रसाद उपनिरीक्षक जितेंद्र यादव उप निरीक्षक प्रदीप गंगवार महोबा पुलिस चौकी प्रभारी मानवेंद्र सिंह उपनिरीक्षक कौशल किशोर पांडे उप निरीक्षक राजेंद्र प्रसाद यादव उप निरीक्षक सुनील कुमार यादव कहो बा पुलिस चौकी व मोतीगंज थाना के  महिला व पुरुष पुलिसकर्मी मौजूद रहे।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?