राष्ट्रीय अविष्कार अभियान योजना के तहत हुई प्रतियोगिता

By: Khabre Aaj Bhi
Feb 29, 2020
521

चित्रकला में कु.श्रीमती वर्मा ,निबंध में नैन्सी व क्विज प्रतियोगिता में सचिन रहे प्रथम


उत्तर प्रदेश : मोतीगंज गोंडा को ब्लॉक संसाधन केंद्र मनकापुर में राष्ट्रीय अविष्कार अभियान योजना के तहत खण्ड शिक्षाधिकारी मनकापुर सत्यप्रकाश की  देखरेख में विज्ञान व गणित विषय से सम्बन्धित विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। 


प्रतियोगिता में ब्लॉक के प्रत्येक उच्च प्राथमिक विद्यालय से तीन-तीन विद्यार्थियों को आमंत्रित किया गया था। जिसमें ब्लॉक के अधिकतर स्कूल के बच्चों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।आयोजित प्रतियोगिता में उच्च प्राथमिक विद्यालय महेवॉ गोपाल, दलीप पुरवा, हरना टायर, सोनबरसा, इटरौर, मनकापुर, दतौली, अंधियारी, पूरे हृदय,मछली गाँव आदि स्कूल के बच्चों ने हिस्सा लिया। 


पोस्टर प्रतियोगिता में उ.प्रा.विद्यालय सोनबरसा  की कु.श्रीमती वर्मा , निबंध प्रतियोगिता में दलीप पुरवा की नैनसी एवं विज्ञान गणित क्विज प्रतियोगिता में महेवॉ गोपाल के सचिन प्रथम स्थान पर रहे।उपरोक्त तीनों प्रतियोगिता में उ.प्रा.विद्यालय सोनबरसा के करन यादव ,ऐलनपुर के माता प्रसाद  व आकाश द्वितीय स्थान पर रहे। इसी प्रकार अवधेश वर्मा व पूज तृतीय स्थान पर रहे। 

प्रतियोगिता में सफल प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे प्रतिभागियों के साथ ही साथ चतुर्थ व पंचम स्थान पर रहे बच्चों सांत्वना पुरस्कार के तहत नकद पुरस्कार व प्रमाण पत्र दिया गया। मूल्यांकन समिति में शिक्षक देव प्रकाश पाण्डेय, दिनेश श्रीवास्तव, भोला प्रसाद यादव, बलजीत सिंह कनौजिया व शिक्षिका प्रीती व सोनी ने अपने कर्तव्यों का बखूबी निर्वहन किया।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?